सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra French woman molestation employee at consulate of France in Mumbai accused arrested from Bandra

फ्रांस की युवती से छेड़खानी: मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास में काम करती है पीड़िता, आरोपी बांद्रा से गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 17 Nov 2025 08:21 PM IST
सार

फ्रांस की युवती के साथ महाराष्ट्र में छेड़खानी का मामला सामने आया है। 27 वर्षीय फ्रांसीसी पीड़िता के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर बांद्रा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। जानिए क्या है पूरा मामला

विज्ञापन
Maharashtra French woman molestation employee at consulate of France in Mumbai accused arrested from Bandra
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास की कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि  27 वर्षीय फ्रांसीसी महिला के साथ बांद्रा इलाके में बदसलूकी हुई थी। स्कूटर सवार व्यक्ति ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पिछले हफ्ते की घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई। कंप्लेन के 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को धारावी से पकड़ा गया। छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कबाड़ विक्रेता के रूप में हुई है।

Trending Videos


अपराध में इस्तेमाल स्कूटर भी जब्त
शनिवार रात हुई गिरफ्तारी के बारे में खार पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार, आरोपी सुनील वाघेला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल स्कूटर जब्त कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने मामले की जांच के लिए बांद्रा इलाके में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्रांसीसी शिक्षिका के रूप में कार्यरत है पीड़िता
अधिकारी के अनुसार, हमने पाया कि वाघेला स्कूटर पर पीड़िता का पीछा कर रहा था। वह उसके पास रुका और उसके साथ छेड़खानी करने के बाद फरार हो गया। पुलिस को संदेह है कि आरोपी अपराध करने से पहले कुछ दिनों से पीड़िता का पीछा कर रहा था। पुलिस के मुताबिक विगत 7 नवंबर को, वाणिज्य दूतावास में फ्रांसीसी शिक्षिका के रूप में कार्यरत पीड़िता, पाली हिल में रहने वाली अपनी सहेली के घर गई थी। 8 नवंबर की रात 12.25 बजे अपने घर लौट रही थी, तभी उसके साथ छेड़खानी हुई।

ये भी पढ़ें- Sheikh Hasina Death Penalty: शशि थरूर ने अपदस्थ PM को सजा-ए-मौत पर क्या कहा? बांग्लादेश से भारत तक सियासी हलचल

धारावी थाने से 100 मीटर दूर रहता है आरोपी
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस धारावी स्थित पुलिस स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर रहने वाले वाघेला का पता लगाया। जांच अधिकारी के मुताबिक अपराध के बाद वाघेला लगभग तीन दिनों तक अपने घर नहीं लौटा और उसने सोचा कि मामला खत्म हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि धारावी में तकनीक की मदद से आरोपी पर नजर रखी गई और शनिवार देर रात कबाड़ विक्रेता को पकड़ लिया गया। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा, तो उसके परिवार के सदस्यों, अन्य रिश्तेदारों और धारावी के स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed