सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Latur student death Navodaya school suicide case girl found dead in Hostel Suspicious death

Latur: छात्रा की संदिग्ध मौत पर परिजनों का हंगामा, स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लातूर Published by: अमन तिवारी Updated Mon, 05 Jan 2026 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार

लातूर के नवोदय विद्यालय में 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है, जबकि मृतका के परिजन ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

Maharashtra Latur student death Navodaya school suicide case girl found dead in Hostel Suspicious death
खुदकुशी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक 12 वर्षीय छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को मृतका के परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की, जिससे मौके पर तनाव का माहौल हो गया।
Trending Videos


पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, औसा तहसील के टाका गांव की रहने वाली छठी कक्षा की यह छात्रा रविवार सुबह नवोदय विद्यालय स्थित अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर गहरा संदेह व्यक्त किया है। परिवार ने इसके लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Maharashtra Civic Polls: स्थानीय निकाय चुनाव में निर्विरोध जीत पर बोले मंत्री बावनकुले- लोकतंत्र के लिए अच्छा

परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें रविवार सुबह करीब 8 बजे सूचित किया कि बच्ची की तबीयत खराब है और उसका इलाज चल रहा है। बाद में उन्हें बताया गया कि उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। बाद में उन्हें बताया गया कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है।

आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम 
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार दोपहर गांधी चौक पर सड़क जाम दिया और नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव फैल गया और यातायात काफी देर तक बाधित रहा। इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले को लेकर सहायक पुलिस निरीक्षक डी.पी. सनप ने बताया, शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed