सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra: Masked miscreants attempt to kidnap Congress councilors in Chandrapur, one accused arrested

Maharashtra: चंद्रपुर में नकाबपोश बदमाशों ने की कांग्रेस पार्षदों का अपहरण करने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला नई दिल्ली Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Fri, 30 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से नागपुर जा रहे कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों को कथित अपहरण करने कोशिश की गई। पुलिस ने इन छह में एक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Maharashtra: Masked miscreants attempt to kidnap Congress councilors in Chandrapur, one accused arrested
हथकड़ी। सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से नागपुर जा रहे कांग्रेस पार्षदों को बस से अगवा करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामला छह लोगों पर दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को नागपुर से सटे वर्धा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे के पास चंद्रपुर नगर निगम (सीएमसी) के नवनिर्वाचित पार्षदों वाली बस को कुछ लोगों ने रोक लिया और कथित तौर पर कांग्रेस के पार्षदों का अपहरण करने की कोशिश की।  बस में यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ पार्षद ने कहा कि हालांकि, पार्टी समर्थकों के समय पर पहुंचने और पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ गई।

Trending Videos

20 अज्ञात व्यक्तियों ने, जिनके चेहरे ढके हुए थे
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता विजय वडेट्टीवार (सीएलपी) के प्रति वफादार 17 से 18 पार्षद नागपुर की ओर जा रहे थे, जहां नगर निगम चुनावों के बाद उनके गुट को संभागीय आयुक्त के कार्यालय में आधिकारिक रूप से पंजीकरण कराना था। शाम करीब 5.45 बजे येलाकेली टोल प्लाजा के पास, चार से छह वाहनों में आए लगभग 20 अज्ञात व्यक्तियों ने, जिनके चेहरे ढके हुए थे, बस को रोक लिया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर कांग्रेस पार्षदों को बस से जबरन उतारने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी पार्टी पार्षद राजेश अडूर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से दी है, जो खुद भी यात्रा कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें-Maharashtra: अजित पवार जल्द करने वाले थे NCP के दोनों गुटों का विलय, निधन के बाद करीबी का बड़ा खुलासा

इसी बीच, कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प और तनावपूर्ण गतिरोध उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही सवांगी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। कथित अपहरणकर्ताओं में से एक, नागपुर निवासी कनैन सिद्दीकी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अडूर की शिकायत के आधार पर, उसे और पांच अन्य लोगों (जिनकी पहचान हो चुकी है) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत बुक किया गया है। इनके अलावा, घटना के संबंध में कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भी बुक किया गया है।

यह भी पढ़ें- Telangana: तेलंगाना में आवारा कुत्तों को मारने का सिलसिला जारी, फिर 100 कुत्तों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 10 फरवरी को महापौर का चुनाव

यह घटना 15 जनवरी को हुए मुख्यमंत्री विधानसभा चुनावों के बाद नवसभा में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के भीतर महापौर पद को लेकर चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच घटी। वडेट्टीवार और कांग्रेस सांसद प्रतिभा धनोरकर के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट इस पद को लेकर एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। चंद्रपुर के महापौर और उप महापौर के चुनाव 10 फरवरी को होने वाले हैं। 66 सदस्यीय सीएमसी में कांग्रेस ने 27 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के 34 के आंकड़े से कम है, जबकि भाजपा को 23 सीटें मिलीं। शिवसेना (यूबीटी) को छह सीटें मिलीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed