सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra minister Chandrashekhar Bawankule criticised Shiv Sena UBT Uddhav Thackeray Marathwada tour

Maharashtra: मराठवाड़ा दौरे पर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे को घेरा, बताया बेमौसमी राजनीतिक कवायद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Thu, 06 Nov 2025 01:47 AM IST
सार

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री बावनकुले ने उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने मुख्यमंत्री रहते कभी किसानों से मिलने की जहमत नहीं उठाई, और अब सिर्फ सरकार की आलोचना करने के लिए यह दौरा कर रहे हैं।

विज्ञापन
Maharashtra minister Chandrashekhar Bawankule criticised Shiv Sena UBT Uddhav Thackeray Marathwada tour
महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार (05 नवंबर) को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे की आलोचना की। उन्होंने इसे चुनावी लाभ के लिए की जा रही "बेमौसमी राजनीतिक कवायद" करार दिया।
Trending Videos


उन्होंने उद्धव ठाकरे को घेरते हुए कहा कि जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए कभी किसानों से मुलाकात नहीं की, अब केवल सरकार की आलोचना करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उद्धव ठाकरे के दौरे पर क्या बोले बावनकुले?
बावनकुले ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे को बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सहायता के बीच का अंतर भी नहीं पता। यह एक बेमौसम अभ्यास है। उन्होंने कभी यह नहीं समझा कि घरों या पशुओं को हुए नुकसान के लिए मुआवजा कैसे दिया जाता है। उनका वर्तमान दौरा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करने के लिए है।"

वहीं सोलापुर में केंद्रीय टीम द्वारा रात में टॉर्च की रोशनी में फसलों का निरीक्षण करने को लेकर विपक्ष की आलोचना पर बावनकुले ने कहा कि अधिकारियों ने किसानों के अनुरोध पर देर रात तक काम किया। उन्होंने कहा, "क्या उन्हें अधूरा काम छोड़कर लौट जाना चाहिए था? हमें उनके समर्पण की सराहना करनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘महायुति एकजुट है, गठबंधन आगे भी जारी रहेगा’; महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले CM फडणवीस का एलान

किसानों को लेकर मंत्री का बयान
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों के लिए 32,000 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है और कहा कि उनके खातों में धनराशि पहले ही जमा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि केवाईसी संबंधी समस्याओं के कारण कुछ किसान छूट गए थे, लेकिन सभी जिला कलेक्टरों तक धनराशि पहुंच गई है और कोई भी किसान सहायता से वंचित नहीं रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। बावनकुले ने कहा कि सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि कर्जमाफी योजना का लाभ वास्तविक किसानों को मिले।

ये भी पढ़ें: मुंबई नगर निगम चुनाव: 'अकेले या गठबंधन में लड़े?' कांग्रेस ने तेज की तैयारी; जिलाध्यक्षों से मांगी राय

राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "हम जरूरतमंद किसानों को कर्जमाफी दे रहे हैं, अमीर किसानों को नहीं। यह सुनिश्चित करने के लिए जिलेवार आंकड़े मांगे गए हैं कि कर्जमाफी के बाद किसान फिर से कर्ज में न फंसें।" वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बावनकुले ने कहा कि विपक्ष ने पिछले नौ महीनों में एक भी रचनात्मक मुद्दा नहीं उठाया।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी वही घिसी-पिटी बात दोहरा रहे हैं, भ्रम पैदा करने के लिए चुनाव आयोग, विभिन्न आयोगों और सुप्रीम कोर्ट पर हमला बोल रहे हैं। वह अच्छी तरह जानते हैं कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए 2047 तक सत्ता में रहेगा, इसलिए वह लोगों को गुमराह करने के लिए वोट चोरी जैसे मुद्दे गढ़ रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed