Maharashtra: भाषण देते समय नारायण राणे की तबीयत बिगड़ी, MNS ने बिना मुकाबले जीती गई सीटों पर जताई आपत्ति
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तबीयत सोमवार को उस समय अचानक बिगड़ गई, जब वह कोंकण के चिपलून में आयोजित एक किसान महोत्सव में भाषण दे रहे थे। मंच पर मौजूद लोगों के लिए यह पल कुछ देर के लिए चिंता का कारण बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाषण के अंतिम हिस्से में राणे को चक्कर आने लगा और उनकी आवाज भी कमजोर पड़ गई। स्थिति को भांपते हुए कार्यक्रम आयोजकों और राणे के स्टाफ ने तुरंत उन्हें मंच से नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें सीधे विश्राम के लिए एक गेस्ट हाउस ले जाया गया। राणे ने इस दौरान मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। उनके करीबी सहयोगी प्रशांत यादव ने बताया कि राणे की तबीयत लो ब्लड शुगर और गर्मी की वजह से खराब हुई थी। मौके पर ही उन्हें चिकित्सकीय सहायता दी गई, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर हो गई
बिना मुकाबले जीती गई सीटों पर एमएनएस की आपत्ति, नतीजे रोकने और जांच की मांग
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि नगर निकाय चुनावों में बिना मुकाबले (निर्विरोध) जीते गए उम्मीदवारों के नतीजों पर रोक लगाई जाए और पूरे मामले की गहन जांच कराई जाए। एमएनएस का कहना है कि 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले राज्य में 68 सीटों पर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों को डराने, दबाव बनाने और पैसे के बल पर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया।
2019 सड़क हादसा: ट्रिब्यूनल ने पीड़ितों को 24 लाख रुपये मुआवजा दिया
ठाणे के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने 2019 में हुए सड़क हादसे के मामले में दो पीड़ितों को कुल करीब 24 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। ट्रिब्यूनल ने हादसे में जान गंवाने वाले बाबन श्रीधर पाटिल की पत्नी को 5.34 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल अंकुश केशव पाटिल को 19,00,690 रुपये देने का निर्देश दिया। यह दुर्घटना 30 सितंबर 2019 को ठाणे जिले के भिवंडी-वाडा रोड स्थित वंजारपट्टी ब्रिज पर हुई थी, जब पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में बाबन पाटिल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अंकुश पाटिल को चेहरे की कई हड्डियों में फ्रैक्चर और 67 प्रतिशत स्थायी विकलांगता हुई। अधिकरण ने स्कूटर चालक की लापरवाही के दावे को खारिज करते हुए ट्रक मालिक और बीमा कंपनी को संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया और याचिका दाखिल करने की तारीख से 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने का भी आदेश दिया।
महाराष्ट्र का सिंगापुर गांव बना सोलर क्रांति की मिसाल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला के बीच बसा आदिवासी गांव सिंगापुर अब सोलर ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नानेघाट दर्रे के पास स्थित यह छोटा सा गांव चुपचाप एक सोलर क्रांति की मिसाल बनता जा रहा है। अब ग्राम पंचायत की योजना है कि हर घर में सोलर पैनल लगाए जाएं, ताकि सिंगापुर को टिकाऊ ग्रामीण विकास का आदर्श मॉडल बनाया जा सके। करीब 957 की आबादी वाले इस गांव का नाम भले ही देश सिंगापुर से मिलता-जुलता हो, लेकिन बदलाव की कहानी यहां के लोगों ने खुद लिखी है। बांस की खेती के जरिए गांव में हरियाली बढ़ी है और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।
हाल ही में जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीत यादव ने गांव का दौरा किया और यहां हुए विकास कार्यों की सराहना की। गांव के सभी चार जिला परिषद प्राथमिक स्कूल और चार आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह डिजिटल हो चुके हैं। बच्चों को कंप्यूटर युक्त कक्षाओं में पढ़ाई कराई जा रही है और स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका लक्ष्य अच्छे प्रशासन वाला ऐसा गांव बनाना है, जो पूरे महाराष्ट्र के लिए प्रेरणा बने।
AIMIM प्रवक्ता ने RSS प्रमुख के 'लव जिहाद' बयान पर उठाए सवाल, कहा- ये नफरत फैलाने का प्रयास
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 'लव जिहाद' पर दिए बयान के जवाब में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि पहले तो ये साफ किया जाए कि लव जिहाद का मतलब क्या है। उनका कहना है कि भागवत के पास इस पर कोई ठोस आंकड़े या डेटा नहीं है। वारिस पठान ने कहा कि अगर कोई 18 या 19 साल का लड़का या लड़की अपनी मर्जी से प्यार करता है या शादी करता है, तो इसे कौन रोक सकता है? यह केवल नफरत फैलाने और समाज को बांटने का तरीका है। इनका मकसद प्यार को खत्म करना और लोगों का ध्यान भटकाना है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बयान मुसलमानों को निशाना बनाने और संविधान के मूल सिद्धांतों को कमजोर करने वाले हैं।
नागपुर में दोस्त को दोस्त की गर्लफ्रेंड पर मजाक बनाना पड़ा महंगा
नागपुर के पार्वती नगर में दोस्त के साथ गर्लफ्रेंड पर मजाक करने के बाद 22 साल के रितिक सावनलाल पाटले की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, रितिक और उसका दोस्त तन्शु नागपुरे शनिवार रात 11:30 बजे घर के बाहर बैठे थे। तभी मुस्तफा अंसारी (28) ने उन्हें शराब पीने के लिए मजबूर किया। जब दोनों ने मना किया, तो मुस्तफा ने उन्हें अपनी बाइक पर साथ जाने के लिए कहा।
रास्ते में तन्शु ने मुस्तफा की गर्लफ्रेंड पर मजाक किया, जिससे बहस हो गई। बाद में लुकमान अंसारी ने फोन पर तन्शु को गाली दी। रितिक, तन्शु और उनके एक दोस्त ने मामला सुलझाने के लिए उनके पास जाने की कोशिश की, तो छह आरोपियों ने रॉड और चाकू से हमला कर दिया। रितिक को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिंपरी चिंचवड विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह
युवा होते हुए भी स्पष्ट दृष्टि और वैश्विक लक्ष्यों के साथ पिंपरी चिंचवड विश्वविद्यालय (पीसीयू) तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये बातें वैज्ञानिक, पद्मश्री, पद्मभूषण एवं महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित भारत के प्रथम स्वदेशी सुपरकंप्यूटर परम के निर्माता डॉ. विजय भाटकर ने पीसीयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में कहीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान किया गया, साथ ही उद्योग-संलग्नता, अनुसंधान एवं मूल्य-आधारित शिक्षा पर आधारित उच्च शिक्षा की स्पष्ट दृष्टि विश्वविद्यालय द्वारा प्रभावी रूप से प्रस्तुत की गई। वहीं दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीसीयू के कुलपति डॉ. संतोष सोनवणे ने कहा कि पीसीयू न केवल उद्योग-तैयार विद्यार्थियों का निर्माण कर रहा है, बल्कि ज्ञान, अनुसंधान और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से उद्योग जगत को भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहा है।
आठवले बोले- पीएम युद्ध चाहते तो पाकिस्तान नष्ट हो चुका होता
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध जैसी स्थिति चाहते तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से ही मिट गया होता। आठवले ने रविवार को यह टिप्पणी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान का जवाब देते हुए की। आठवले ने कहा कि जब पहलगाम में हमारे लोगों की हत्या हुई, तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उसका बदला लिया गया। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें युद्ध नहीं, बुद्ध चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी युद्ध चाहते तो पाकिस्तान का सफाया हो चुका होता।