Maharashtra: पार्षदों से मिलने होटल पहुंचे शिंदे; कहा- महायुति से होगा BMC का मेयर, शिवसेना यूबीटी को भी घेरा
बीएमसी चुनाव में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पार्षदों से मिलने होटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीएमसी का मेयर महायुति से ही बनेगा। शिंदे ने विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधा। आइए जानते है शिंदे क्या कुछ कहा।
विस्तार
मुंबई में आयोजित इस बैठक में शिंदे ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत की बधाई दी और उन्हें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुंबई ने विकास को अपनाया है और विकास विरोधी राजनीति को नकार दिया है। शिंदे के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और कम समय में शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Deputy CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde met with party's newly elected corporators at a hotel in Mumbai
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/gtPIEENhzi — ANI (@ANI) January 18, 2026
पार्षदों को मिला काम का एजेंडा
शिंदे ने साफ निर्देश दिए कि हर वार्ड में स्वच्छता और पानी की समस्या को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से प्रस्ताव बनाकर वार्डों का विकास किया जाए। राज्य सरकार भी इन कार्यों में पूरा सहयोग देगी, ताकि जनता को सीधे लाभ मिल सके। शिंदे ने यह भी कहा कि ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर और मुंबई की नगर निगमों में मेयर महायुति का ही होगा। उन्होंने इसे शिवसेना के लिए बड़ी जीत बताया और कहा कि यह सफलता पार्टी के लिए गर्व का विषय है।
ये भी पढ़ें- 'शिंदे शिवसेना के कई कॉर्पोरेटर मुंबई में भाजपा का मेयर नहीं चाहते', संजय राउत का बड़ा दावा
वार्ड स्तर पर काम का निर्देश
शिंदे ने कॉर्पोरेटरों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता, पानी की आपूर्ति और समग्र विकास पर पूरा ध्यान दें। उनका कहना था कि जनता ने महायुति पर भरोसा जताया है और इस भरोसे को काम के जरिए कायम रखना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम में विकास के काम ही प्राथमिकता होंगे। शिंदे ने कहा कि यह जीत शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिवसेना ने पूरे राज्य में मजबूत प्रदर्शन किया है। जनता ने विकास को चुना है और नकारात्मक राजनीति को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'सत्ता के लिए गठबंधन, फिर सहयोगियों को कमजोर...', कपिल सिब्बल ने भाजपा की रणनीति पर उठाए सवाल
मेयर पद पर क्या बोले शिंदे?
- बीएमसी में महायुति को स्पष्ट और पूर्ण बहुमत मिला है।
- महायुति का ही मेयर चुना जाएगा, इस पर गठबंधन में सहमति है।
- फिलहाल मेयर पद को लेकर कोई अंतिम फार्मूला तय नहीं हुआ है।
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समय दावोस दौरे पर हैं।
- फडणवीस की वापसी के बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मिलकर रणनीति तय करेंगे।
- अंतिम फैसला सामूहिक चर्चा और नेतृत्व की सहमति से लिया जाएगा।
होटल राजनीति के आरोपों पर जवाब
उदय सामंत ने होटल राजनीति के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेटरों की बैठक मार्गदर्शन के लिए है, न कि किसी तरह की सियासी सौदेबाजी के लिए। उनका कहना था कि नए कॉर्पोरेटरों को नगर निगम के कामकाज को समझना जरूरी है, इसलिए नेतृत्व उनसे सीधे संवाद कर रहा है।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.