Maharashtra: शिवाजी के हर किले के लिए समिति गठित करेगी सरकार; बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जज हुए डिजिटल अरेस्ट

छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने से महाराष्ट्र में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने कहा है कि सरकार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल राज्य के प्रत्येक शिवाजी के किले के लिए अलग-अलग समितियां बनाएगी। जिससे कि इनका बेहतर प्रबंधन और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

20 देशों के पक्ष में मतदान ने विश्व धरोहर सूची में शामिल कराएं 12 किले
छत्रपति शिवाजी महाराज के इन 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए 20 देशों ने पक्ष में मतदान किया। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इन किलों के निर्माण, खोज और प्राकृतिक परिवेश में इनके निर्माण के बारे में बताया। यूनेस्को के अधिकारियों के दौरे के दौरान ऐसी कई बातें उनके सामने रखीं। इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के ये किले विश्व मानचित्र पर आए हैं। फडणवीस ने कहा कि यह न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के लिए हमारे सांस्कृतिक वैभव और वीर मराठा साम्राज्य का गौरवपूर्ण सम्मान है। इस ऐतिहासिक पल को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश
साइबर ठगों ने बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विजय डागा को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश की। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पूर्व न्यायाधीश पर गलत काम करने का आरोप लगाकर पैसे की मांग की, मगर उन्होंने धमकियों पर ध्यान नहीं दिया और पुलिस को सूचना दी।
शहर निवासी डागा ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस की वर्दी पहने अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल आया था। पुलिस थाने जैसी दिखने वाली जगह पर बैठे शख्स ने उन पर मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन वसूली के मामले से जुड़े होने का आरोप लगाया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि डागा के आधार कार्ड से खरीदे गए सिम कार्ड का इस्तेमाल अवैध लेन-देन के लिए किया गया है। इसमें 2023 में उनके नाम से खोले गए केनरा बैंक खाते से जुड़ा एक लेन-देन भी शामिल है। उसने पूर्व न्यायाधीश पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से संबंध होने का भी आरोप लगाया। जब उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इन्कार किया तो कॉल एक वरिष्ठ अधिकारी बनकर बैठी महिला को ट्रांसफर कर दी। उसने धमकी दी कि 2 करोड़ रुपये तुरंत नहीं दिए तो वह उन्हें गिरफ्तार करेगी। उसने कहा कि दोपहर 2:30 बजे से पहले इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए तो उन्हें बिना जमानत के जेल भेज दिया जाएगा। डागा ने नागपुर पुलिस के साइबर सेल और बॉम्बे हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारी से संपर्क किया। जांच में पता चला कि कॉल राजस्थान-गुजरात सीमा से आया था। डागा ने कहा, कोई आम आदमी भी इसके झांसे में आ सकता है। उन्होंने ऐसे जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आग्रह किया। एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर साइबर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ओका बोले- मराठी माध्यम से शिक्षा लेने में संकोच न करें
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अभय ओका ने कहा कि आज शिक्षा और सार्वजनिक जीवन में अंग्रेजी का बोलबाला बढ़ता जा रहा है, लेकिन छात्रों को मराठी में शिक्षा प्राप्त करने में हीन भावना नहीं रखनी चाहिए। पूर्व जज ने बृहस्पतिवार को पुणे में गुरु पूर्णिमा समारोह में बोलते हुए अपनी मातृभाषा और स्थानीय शिक्षा पर गर्व करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद मराठी माध्यम से पढ़ाई की है और यह बात कभी भी उनके करियर में रुकावट नहीं बनी। यहां तक कि वे सुप्रीम कोर्ट के जज भी बने और वहां भी भाषा कोई समस्या नहीं बनी। उन्होंने कहा, 'मैं और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गवई- हम दोनों ने मराठी माध्यम से पढ़ाई की है। लोग पूछते हैं कि क्या सुप्रीम कोर्ट या बॉम्बे, कर्नाटक हाईकोर्ट में अंग्रेजी की वजह से दिक्कत हुई। मैं साफ कहता हूं- कभी नहीं।' उन्होंने बताया कि मराठी स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें अंग्रेजी, खासकर उसका व्याकरण, अच्छे से सिखाया गया था। इसलिए बाद में अंग्रेजी में काम करना आसान रहा। उन्होंने यह भी कहा कि आज की दुनिया में अंग्रेजी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बच्चों को अपनी मातृभाषा से दूर कर दिया जाए। मराठी भाषी बच्चों को मराठी में भी अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, चाहे वे किसी भी माध्यम के स्कूल में पढ़ रहे हों।
शिवसेना यूबीटी ने मुंबई की इमारतों में मराठी लोगों के लिए 20% आरक्षण की मांग की
शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों ने शुक्रवार को मांग की कि मुंबई की इमारतों में 20 फीसदी घर मूल मराठी भाषियों के लिए आरक्षित किए जाएं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और मिलिंद नार्वेकर ने इस मांग से संबंधित एक पत्र मंत्री शंभूराज देसाई को सौंपा। नार्वेकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम मुंबई की इमारतों में 20 फीसदी घरों में मराठी मानुष की मांग करते हैं।' नार्वेकर ने विधान परिषद में बृहस्पतिवार को पूछा था कि क्या किसी सामाजिक संगठन ने शहर में 50 फीसदी आवास इकाइयों को मराठी लोगों के लिए आरक्षित करने की मांग की है, और क्या सरकार ने इस पर कोई निर्णय लिया है। एक लिखित उत्तर में, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो आवास मंत्री भी हैं, ने कहा कि उनके विभाग को ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।
डीआरआई ने 35 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 'ऑपरेशन फायर ट्रेल' के तहत 35 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे और आतिशबाजी जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये पटाखे सात कंटेनरों में छिपाकर लाए गए थे। ये कंटेनर मुंबई के पास न्हावा शेवा बंदरगाह, गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह और कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के लिए थे या वहीं पर रखे गए थे। अधिकारी ने बताया कि इन पटाखों का वजन लगभग 100 मीट्रिक टन था और इन्हें गैरकानूनी तरीके से कुछ कंपनियों और आयातकों के नाम पर मंगाया गया था। कागजों में इन्हें छोटे सजावटी पौधे, नकली फूल और प्लास्टिक की चटाई बताकर छिपाया गया था। कुछ माल को कांडला SEZ से घरेलू टैरिफ क्षेत्र (DTA) में बेचने की योजना भी थी। डीआरआई ने बताया कि SEZ की एक यूनिट से जुड़ा एक व्यक्ति, जो इस पूरी तस्करी में शामिल था, को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच अभी जारी है।
मिठाई-नमकीन बनाने वाली कंपनी के निदेशक से 9.38 करोड़ रुपये ठगे
मिठाई और नमकीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हल्दीराम के एक निदेशक से मुंबई के चार लोगों ने कथित तौर पर 9.38 करोड़ रुपये ठग लिए। इन लोगों ने निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा किया था। नागपुर स्थित कलमना पुलिस थाने के अधिकारी ने आरोपियों की पहचान बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन लालानी (51), उनकी पत्नी हीना लालानी (47), उनके बेटे अलीशान लालानी (25) और ठाणे जिले के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के निदेशक और ओम इंडस्ट्रीज के मालिक कमल अग्रवाल से अपनी कंपनी रॉयल ड्राईफ्रूट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने के लिए कहा। उन्होंने पहले अग्रवाल के निवेश अधिकारी से संपर्क किया, फर्जी बैलेंस शीट और व्यावसायिक रिकॉर्ड पेश किए और 12.5 करोड़ रुपये के निवेश पर 35 प्रतिशत की साझेदारी का वादा किया। जनवरी से जून 2023 के बीच अग्रवाल ने 4.5 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। 76 प्रतिशत हिस्सेदारी का वादा किए जाने के बाद उन्होंने कुल 9.38 करोड़ रुपये का निवेश किया। बाद में दस्तावेज जाली पाए गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
65 करोड़ रुपये के मीठी नदी घोटाले में कोर्ट का केतन कदम को जमानत देने से इनकार
मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को मीठी नदी से गाद निकालने के 65 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी बिचौलिए केतन कदम को जमानत देने से इनकार कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एनजी शुक्ला ने केतन कदम की जमानत याचिका खारिज कर दी। हालांकि, अदालत ने अभी तक यह नहीं बताया है कि जमानत क्यों नहीं दी गई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में कुल 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें ठेकेदार और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी शामिल हैं। केतन कदम और एक अन्य बिचौलिए जय जोशी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जय जोशी को अब जमानत मिल चुकी है। पुलिस का कहना है कि बीएमसी के अधिकारियों ने एक खास मशीनरी आपूर्तिकर्ता को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर में गड़बड़ी की थी। साथ ही ठेकेदारों ने मुंबई से गाद निकालने के नाम पर झूठे बिल बनाए, जिससे नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस मामले में पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से भी पूछताछ की है।
रायगढ़ पुलिस ने बरामद किया पाकिस्तानी नाव का मछली पकड़ने वाला बोया
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र किनारे एक पाकिस्तानी नाव का मछली पकड़ने वाला बोया मिला है। पुलिस ने बताया कि यह बोया शुक्रवार को कोरलाई किले के पास खोज अभियान के दौरान मिला। भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार रात पुलिस को जानकारी दी थी कि कोरलाई किले के पास MMSI-463800411 नंबर वाली एक पाकिस्तानी नाव 'मुकदर बोया 99' देखी गई है। बाद में पता चला कि नाव कराची में थी, लेकिन ट्रांसपोंडर वाला उसका बोया पिछले साल अलग हो गया था और भारतीय जलक्षेत्र में बह कर आ गया था। इस संभावित खतरे ने सुरक्षा एजेंसियों को खतरे में डाल दिया था, क्योंकि नवंबर 2008 में भी 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते एक नाव में मुंबई पहुंचे थे और 26/11 का बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कालवा इलाके में शुक्रवार रात एक आठ साल का बच्चा स्ट्रीटलाइट से करंट लगने के बाद घायल हो गया। यह घटना पारसिक नगर में हुई, जहां बच्चा खेलते समय स्ट्रीटलाइट के संपर्क में आ गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बच्चे के दाहिने पैर में हल्की चोट आई है और उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। मौके पर पहुंची टोरेंट पावर, नगर निगम के बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमों ने स्ट्रीटलाइट की बिजली आपूर्ति काट दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि स्ट्रीटलाइट में करंट कैसे आया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र राज्य सरकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार को आरोपी बनाया है। ईडी ने एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें अभियुक्त के तौर पर रोहित का भी नाम है। अहिल्यानगर जिले की कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित से ईडी ने मामले के सिलसिले में पहले भी दो बार पूछताछ की थी। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि एमएससीबी ने कन्नड़ एसएसके लिमिटेड के 80.56 करोड़ रुपये के बकाया ऋण की वसूली के लिए 13 जुलाई, 2009 को वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण एवं पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन (एसएआरएफएईएसआई) अधिनियम के तहत उसकी सभी परिसंपत्तियों पर कब्जा कर लिया। बाद में एमएससीबी ने कन्नड़ एसएसके की नीलामी की और फर्जी तरीके से रोहित पवार के स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो लि. को बहुत कम कीमत पर उसका मालिकाना हक दे दिया।
मुंबई के एसजीएनपी में मगरमच्छ को बचाते हुए वन मजदूर घायल
मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में मगरमच्छ को बचाने के दौरान एक बचावकर्मी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। एक वनकर्मी ने इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एसजीएनपी और अन्य एजेंसियों की टीमें शुक्रवार को राष्ट्रीय उद्यान के अंदर कन्हेरी गुफाओं के पास एक दलदली मगरमच्छ को बचाने में जुटी थीं।
उन्होंने बताया कि बचाव दल में शामिल राजेंद्र भोईर उस समय घायल हो गए जब मगरमच्छ ने उन पर हमला किया और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा, जीआरपी ने की मदद
वहीं, ठाणे जिले के मुंब्रा में एक 30 वर्षीय महिला ने लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया। जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि हिना खातून मोहम्मद तौकीर नाम की महिला को शुक्रवार शाम सीएसएमटी जाने वाली लोकल ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर साथी यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींच दी। जिसके बाद जीआरपी कर्मियों की एक टीम ने एक ऑटो रिक्शा की व्यवस्था की और शाम 6 बजे हिना को मुंब्रा के पास कौसा स्थित एक सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्होंने ने एक बच्ची को जन्म दिया।
फडणवीस और शिंदे ने किया नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बारे में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हम आज डी.बी. पाटिल नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रगति की समीक्षा करने आए थे। यहां 94% काम पूरा हो चुका है। यह देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा होगा।
महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक 42 वर्षीय किसान की स्कूल प्रशासक और उसकी पत्नी ने इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपनी बेटी की फीस वापस मांग ली थी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम पूर्णा के जीरो फाटा इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि जगन्नाथ हेंगड़े अपनी बेटी की फीस वापसी और स्थानांतरण प्रमाण पत्र मांगने स्कूल गए थे। इस दौरान उनकी आवासीय विद्यालय प्रशासन के प्रमुख और उनकी पत्नी से तीखी बहस हुई। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासक और उनकी पत्नी ने हेंगड़े पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पूर्णा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन के प्रमुख और उनकी पत्नी, जो एक राजनीतिक दल से जुड़ी हैं, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी जानवरों के साथ दो गिरफ्तार
मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग अपने सामान में कई विदेशी जानवर छिपाकर ला रहे थे। इन जानवरों को लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में सूचीबद्ध किया गया है। इन जानवरों में मीरकैट, सुमात्रा खरगोश, ग्रेट बिल्ड तोते और इंडो-चाइनीज बॉक्स कछुए शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये जानवर एयर इंडिया और थाई वियतजेट एयर की फ्लाइट्स से लाए गए थे और इन्हें यात्रियों के बैग में छुपाकर रखा गया था। वन्यजीव कल्याण के लिए रेसक्विंक एसोसिएशन (RAWW) नामक वन्यजीव संस्था की टीम ने इन जानवरों को सुरक्षित तरीके से निकाला और उनकी देखभाल की। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने इन जानवरों को वापस बैंकॉक भेजने का आदेश दिया है, जहां से वे लाए गए थे।