सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra updates, mumbai, pune news, flood in maharashtra, cm Shinde, maharashtra News

Maharashtra Rain: पुणे में बाढ़ में बहे शख्स का शव दो दिन बाद बरामद, सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 27 Jul 2024 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति है। जिससे आम जन-जीवन काफी प्रभावित हैं। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य के हालात पर समीक्षा की है।

Maharashtra updates, mumbai, pune news, flood in maharashtra, cm Shinde, maharashtra News
कोल्हापुर में सीएम ने अधिकारियों के साथ की बाढ़ की समीक्षा - फोटो : ANI / PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा की है। बता दें कि अभी मुख्यमंत्री दिल्ली के दौरे पर हैं, जहां से उन्होंने कोल्हापुर के कलेक्टर को फोन पर कोल्हापुर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और कई निर्देश भी जारी किए। इस दौरान सीएम शिंदे ने नागरिकों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से पड़ोसी राज्य के अलमट्टी बांध से पानी छोड़े जाने पर कर्नाटक सरकार के साथ समन्वय करने को भी कहा है। इस समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे बांध का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। कोल्हापुर के कलेक्टर अमोल येडगे के साथ बाढ़ की स्थिति पर चर्चा के बाद सीएम शिंदे ने कहा कि इस हालात में सहायता के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों और भारतीय सेना की एक टीम को लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहते हुए कहा कि लोगों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाना चाहिए और उन्हें आश्रय गृहों में सभी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। 
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

Maharashtra updates, mumbai, pune news, flood in maharashtra, cm Shinde, maharashtra News
पुणे में बारिश के बाद बाढ़ का कहर - फोटो : PTI
पुणे- बाढ़ में बहे शख्स का शव दो दिन बाद बरामद
पुणे में 24 जुलाई को मूसलाधार बारिश के दौरान बाढ़ के पानी में बह गए 26 वर्षीय व्यक्ति का शव शनिवार को दमकल विभाग ने बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि कटराज इलाके के निवासी अक्षय सालुंखे का शव बरामद होने के साथ ही बुधवार को पुणे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को भारी बारिश के बीच कटराज में बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया। जिसकी सूचना शाम करीब छह बजे दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को दी गई। उन्होंने कहा इसके बाद गंगाधाम दमकल केंद्र से एक बचाव वाहन भेजा गया। हालांकि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण मुथा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे इसके तटवर्ती इलाकों में बाढ़ आ गई। जिसके बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे नगर निगम भवन के पास डेंगले पुल के नीचे व्यक्ति का शव मिला। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed