{"_id":"657d3bf21e08a5f23805f418","slug":"maharasthra-as-lokayukta-bill-cleared-in-legislative-assembly-cm-eknath-shinde-called-anna-hazare-know-talks-n-2023-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: विधान परिषद में लोकायुक्त बिल पास होने के बाद CM शिंदे ने अन्ना हजारे से की बात, जानें क्या कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: विधान परिषद में लोकायुक्त बिल पास होने के बाद CM शिंदे ने अन्ना हजारे से की बात, जानें क्या कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 16 Dec 2023 11:58 AM IST
सार
अन्ना हजारे ने विश्वास जताया कि इस बिल के पारित होने से आम आदमी को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। मुख्यमंत्री ने अन्ना से कहा कि वे जो भी कहेंगे और सुझाव देंगे वह आम लोगों की भलाई के लिए होगा।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्ना हजारे।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधान परिषद में लोकायुक्त विधेयक पास हो जाने के बाद शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से फोन पर बात की। अन्ना हजारे ने इस बिल को पारित करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया।
अन्ना हजारे ने विश्वास जताया कि इस बिल के पारित होने से आम आदमी को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। मुख्यमंत्री ने अन्ना से कहा कि वे जो भी कहेंगे और सुझाव देंगे वह आम लोगों की भलाई के लिए होगा। शिंदे ने कहा कि जनहित के इस बिल की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया गया और इसे मंजूरी मिल गई।
Trending Videos
अन्ना हजारे ने विश्वास जताया कि इस बिल के पारित होने से आम आदमी को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। मुख्यमंत्री ने अन्ना से कहा कि वे जो भी कहेंगे और सुझाव देंगे वह आम लोगों की भलाई के लिए होगा। शिंदे ने कहा कि जनहित के इस बिल की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया गया और इसे मंजूरी मिल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde spoke with activist Anna Hazare after State Legislative Council passed the Lokayukta Bill, its jurisdiction will include the chief minister and council of ministers. Maharashtra legislative Assembly has already passed the bill in its previous… pic.twitter.com/GKzZDa2Mad
— ANI (@ANI) December 16, 2023