Bengal: शुभंकर सरकार बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त, अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे
शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे।
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे। उन्हें तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है।
राज्य कांग्रेस वैसे ही काम करेगी जैसा बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं: सरकार
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उनकी नियुक्ति की घोषणा के बाद सरकार ने कहा, 'राज्य कांग्रेस वैसे ही काम करेगी जैसा बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कांग्रेस के लिए भविष्य का रास्ता चुनने में लोगों की इच्छाएं सबसे महत्वपूर्ण कारक होंगी।
Congress President Mallikarjun Kharge appoints Subhankar Sarkar as the President of the West Bengal Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/arBkvTCyf8
— ANI (@ANI) September 21, 2024
बता दें कि सरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव थे, जो अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम राज्यों की देखभाल करते थे। चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्य इकाई के नए प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।
कांग्रेस नेतृत्व ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर तृणमूल कांग्रेस के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ सबसे पुरानी पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अगले प्रमुख की पसंद पर राज्य के नेताओं से फीडबैक लिया था। कांग्रेस का राज्य नेतृत्व, विशेषकर चौधरी केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस और टीएमसी के बीच देखे गए समन्वय और समर्थन से भिन्न रहा है।
एमके भारद्वाज और भानु महाजन जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यवाहक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्तHeartiest congratulations to Shri Shubhankar Sarkar.
— West Bengal Pradesh Mahila Congress (@WestBengalPMC) September 21, 2024
Hon'ble @INCIndia President Shri @kharge ji has appointed Shri @subhankar_cong as the President of the @INCWestBengal with immediate effect.
We appreciates the contributions of the outgoing PCC President Shri @adhirrcinc. pic.twitter.com/7k1vYeKHu1
कांग्रेस ने शनिवार को एमके भारद्वाज और भानु महाजन को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच हुई हैं। कांग्रेस ने अगस्त में तारिक हमीद कर्रा को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने विकार रसूल वानी की जगह ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जम्मू-कश्मीर के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद और रमन भल्ला भी नियुक्त किए थे।