सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mallikarjun Kharge appointed Subhankar Sarkar as President of Bengal PCC will replace adhir ranjan chowdhury

Bengal: शुभंकर सरकार बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त, अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 21 Sep 2024 11:28 PM IST
सार

 शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे। 

विज्ञापन
Mallikarjun Kharge appointed Subhankar Sarkar as President of Bengal PCC will replace adhir ranjan chowdhury
मल्लिकार्जुन खरगे और शुभंकर सरकार - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे। उन्हें तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है।

Trending Videos


कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राज्य कांग्रेस वैसे ही काम करेगी जैसा बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं: सरकार
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उनकी नियुक्ति की घोषणा के बाद सरकार ने कहा, 'राज्य कांग्रेस वैसे ही काम करेगी जैसा बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कांग्रेस के लिए भविष्य का रास्ता चुनने में लोगों की इच्छाएं सबसे महत्वपूर्ण कारक होंगी। 



बता दें कि सरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव थे, जो अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम राज्यों की देखभाल करते थे। चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्य इकाई के नए प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।

कांग्रेस नेतृत्व ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर तृणमूल कांग्रेस के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ सबसे पुरानी पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अगले प्रमुख की पसंद पर राज्य के नेताओं से फीडबैक लिया था। कांग्रेस का राज्य नेतृत्व, विशेषकर चौधरी केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस और टीएमसी के बीच देखे गए समन्वय और समर्थन से भिन्न रहा है। एमके भारद्वाज और भानु महाजन जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यवाहक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त 
कांग्रेस ने शनिवार को एमके भारद्वाज और भानु महाजन को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच हुई हैं। कांग्रेस ने अगस्त में तारिक हमीद कर्रा को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने विकार रसूल वानी की जगह ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जम्मू-कश्मीर के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद और रमन भल्ला भी नियुक्त किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed