सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mallikarjun Kharge slams NDA govt in Bihar on security situation for women, Hindi News

Congress: NDA सरकार पर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना, बिहार में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति पर की आलोचना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 04 Nov 2025 03:21 PM IST
सार

Mallikarjun Kharge Slams NDA Govt In Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधनों की तरफ से एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति बद से बदतर है।

विज्ञापन
Mallikarjun Kharge slams NDA govt in Bihar on security situation for women, Hindi News
मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष, कांग्रेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बिहार की महिलाओं की सुरक्षा स्थिति को लेकर भाजपा-जदयू सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्वीकार करना चाहिए कि 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी वे राज्य को महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं बना पाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'अगर आज मोदी जी को यह कहना पड़ रहा है कि बिहार में 'बहुएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं', तो यह उनकी अपनी सरकार की नाकामी का प्रमाण है। 20 साल में भी बिहार सुरक्षित नहीं बन सका।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Bihar: 'हमें राज्य के सभी ओसामा बिन लादेन को खत्म करना होगा', सीवान में गरजे असम सीएम; जानें किस पर था निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन

 

'बिहार में महिलाओं और बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक'
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राज्य में महिलाओं और बच्चों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बिहार में 70 प्रतिशत बच्चे खून की कमी (एनीमिया) से पीड़ित हैं और 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। केवल 11 प्रतिशत शिशुओं को पर्याप्त पोषण मिल पाता है।

'महागठबंधन महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध'
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। खरगे ने महागठबंधन की ओर से महिलाओं के लिए किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को ₹1,500 से ₹3,000 तक की मासिक पेंशन देने का भी वादा किया गया है। साथ ही, जीविका दीदी को सरकारी मान्यता देने की घोषणा की गई है। खरगे ने कहा, 'हमारे वादे केवल चुनावी जुमले नहीं हैं। जो वादे हम करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं—जैसा हमने कांग्रेस शासित राज्यों में किया है।'

यह भी पढ़ें - Manipur: जातीय हिंसा का असर, मणिपुर में घटी पर्यटकों की संख्या; इस साल सिर्फ 17 हजार लोग ही पहुंचे

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को होगी। विपक्षी इंडिया गठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं, ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed