{"_id":"687c728aef8b5c4d380bfed9","slug":"manipur-four-militants-arrested-from-imphal-east-and-west-districts-huge-quantity-of-weapons-also-recovered-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"मणिपुर: इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से चार उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मणिपुर: इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से चार उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
पीटीआई, इंफाल
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 20 Jul 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
इंफाल पश्चिम जिले के कांगला पट क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन यूपीपीके के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान युमनाम प्रेम मैतेई (23) के रूप में की गई है। शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम जिले के पोलो ग्राउंड के पार्किंग क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया।

मणिपुर हिंसा (फाइल फोटो)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा बल लगातार राज्य में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस महीने सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में बड़ी संख्या में उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं।
शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के कांगला पट क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन यूपीपीके के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान युमनाम प्रेम मैतेई (23) के रूप में की गई है। शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम जिले के पोलो ग्राउंड के पार्किंग क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान ननाओह (43) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह घाटी क्षेत्र की दुकानों से जबरन वसूली में शामिल था।
पुलिस बयान के अनुसार, वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामलों में धमकी और कथित 'कंगारू कोर्ट' के जरिए विभिन्न समूहों के बीच मध्यस्थता करता था। शनिवार को इंफाल पूर्व जिले के सेइजांग अवांग लेइकाई से प्रतिबंधित संगठन पीआरईपीएके के एक सक्रिय कैडर को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, इम्फाल पूर्व जिले के नापेट गांव से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय कैडर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
इसी दिन चुराचांदपुर जिले के लामजांग गांव से सुरक्षा बलों ने एक .303 राइफल, देसी .32 पिस्तौल, देसी सिंगल बैरल राइफल, दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, एक इम्प्रोवाइज्ड रॉकेट बम, तीन इम्प्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड, कारतूस और अन्य सामग्री भी जब्त किए हैं।

Trending Videos
शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के कांगला पट क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन यूपीपीके के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान युमनाम प्रेम मैतेई (23) के रूप में की गई है। शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम जिले के पोलो ग्राउंड के पार्किंग क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान ननाओह (43) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह घाटी क्षेत्र की दुकानों से जबरन वसूली में शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस बयान के अनुसार, वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामलों में धमकी और कथित 'कंगारू कोर्ट' के जरिए विभिन्न समूहों के बीच मध्यस्थता करता था। शनिवार को इंफाल पूर्व जिले के सेइजांग अवांग लेइकाई से प्रतिबंधित संगठन पीआरईपीएके के एक सक्रिय कैडर को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, इम्फाल पूर्व जिले के नापेट गांव से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय कैडर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
इसी दिन चुराचांदपुर जिले के लामजांग गांव से सुरक्षा बलों ने एक .303 राइफल, देसी .32 पिस्तौल, देसी सिंगल बैरल राइफल, दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, एक इम्प्रोवाइज्ड रॉकेट बम, तीन इम्प्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड, कारतूस और अन्य सामग्री भी जब्त किए हैं।