सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Manipur: Four militants arrested from Imphal East and West districts, huge quantity of weapons also recovered

मणिपुर: इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से चार उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

पीटीआई, इंफाल Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 20 Jul 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार

इंफाल पश्चिम जिले के कांगला पट क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन यूपीपीके के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान युमनाम प्रेम मैतेई (23) के रूप में की गई है।  शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम जिले के पोलो ग्राउंड के पार्किंग क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया।

Manipur: Four militants arrested from Imphal East and West districts, huge quantity of weapons also recovered
मणिपुर हिंसा (फाइल फोटो) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा बल लगातार राज्य में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस महीने सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में बड़ी संख्या में उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं। 
loader
Trending Videos


शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के कांगला पट क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन यूपीपीके के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान युमनाम प्रेम मैतेई (23) के रूप में की गई है।  शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम जिले के पोलो ग्राउंड के पार्किंग क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान ननाओह (43) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह घाटी क्षेत्र की दुकानों से जबरन वसूली में शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस बयान के अनुसार, वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामलों में धमकी और कथित 'कंगारू कोर्ट' के जरिए विभिन्न समूहों के बीच मध्यस्थता करता था। शनिवार को इंफाल पूर्व जिले के सेइजांग अवांग लेइकाई से प्रतिबंधित संगठन पीआरईपीएके के एक सक्रिय कैडर को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, इम्फाल पूर्व जिले के नापेट गांव से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय कैडर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

इसी दिन चुराचांदपुर जिले के लामजांग गांव से सुरक्षा बलों ने एक .303 राइफल, देसी .32 पिस्तौल, देसी सिंगल बैरल राइफल, दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, एक इम्प्रोवाइज्ड रॉकेट बम, तीन इम्प्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड, कारतूस और अन्य सामग्री भी जब्त किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed