सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Manipur Politics ex cm Biren Singh satatement hill area governance manipulated wrote letter Governor

Manipur Politics: मणिपुर में सियासी हलचल, बीरेन सिंह ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- कानून से हो रहा खिलवाड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 26 Jun 2025 12:16 PM IST
सार

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य विधानसभा द्वारा हिल एरिया गवर्नेंस से जुड़े नियमों में जानबूझकर बदलाव किए गए हैं। इससे नए गांव बसाने और मुखिया नियुक्त करने का रास्ता खुल गया है, जिनकी कोई कानूनी या परंपरागत मान्यता नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।

विज्ञापन
Manipur Politics ex cm Biren Singh satatement hill area governance manipulated wrote letter Governor
बीरेन सिंह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मणिपुर में पहाड़ी इलाकों की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मणिपुर विधानसभा द्वारा प्रकाशित पहाड़ी इलाकों की गवर्नेंस के नियमों में जानबूझकर बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बदलाव की वजह से अवैध तरीके से नए गांव घोषित किए जा रहे हैं और परंपरा तथा कानून को दरकिनार कर नए गांव मुखिया या प्रमुख नियुक्त किए जा रहे हैं।
Trending Videos


पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने दावा किया कि संसद द्वारा पारित और भारत सरकार के गजट में प्रकाशित असली अधिसूचना और मणिपुर विधानसभा की नियमावली में प्रकाशित संस्करण में बड़ा अंतर है। सिंह ने कहा कि यह बदलाव प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद गंभीर परिणाम ला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एन बीरेन सिंह ने पत्र में क्या कहा? 
एन बीरेन सिंह ने पत्र में विस्तार से बताया कि भारत सरकार की गजट अधिसूचना में 'मुखिया या प्रधान के उत्तराधिकार की नियुक्ति' लिखा है, जबकि मणिपुर विधानसभा द्वारा प्रकाशित नियमों में इसे बदलकर 'मुखिया या प्रधान की नियुक्ति या उत्तराधिकार' कर दिया गया। उनके मुताबिक, 'ऑफ' शब्द को हटाकर 'और' जोड़ने से प्रावधान की पूरी व्याख्या ही बदल गई है। इससे अब परंपरागत उत्तराधिकार के बजाय नए मुखिया या प्रमुख की सीधी नियुक्ति का रास्ता खुल गया है।

ये भी पढ़ें: 'जीवन की सबसे बड़ी गलती थी कांग्रेस', अमर उजाला संवाद में बोले रवि किशन

पूर्व मुख्यमंत्री ने जांच की मांग की
सिंह ने आरोप लगाया कि इस बदलाव के बाद मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तेजी से नए गांव घोषित किए जा रहे हैं, जिनमें से कई का ऐतिहासिक या परंपरागत अस्तित्व ही नहीं रहा है। उन्होंने इसे न सिर्फ परंपराओं के खिलाफ बल्कि प्रशासनिक रूप से भी खतरनाक करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नियमों में यह बदलाव कब और किसके आदेश पर किया गया।

ये भी पढ़ें: कुल्लू और धर्मशाला में दो की मौत और 11 लापता; 2000 सैलानी फंसे।

एन बीरेन सिंह का सुझाव
एन बीरेन सिंह ने यह भी सुझाव दिया कि एक व्यापक ऑडिट कराया जाए जिससे यह सामने आ सके कि इस संशोधित प्रावधान के बाद कितने नए गांव घोषित किए गए और कितने नए मुखिया या प्रमुख नियुक्त किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया ने मणिपुर की   पहाड़ी इलाकों की शासन व्यवस्था में गंभीर असंतुलन पैदा कर दिया है। गौरतलब है कि मणिपुर में लंबे समय से पहाड़ी इलाकों में मुखिया प्रणाली को लेकर विवाद रहा है। वर्ष 1967 में राज्य सरकार ने विरासत आधारित मुखिया प्रणाली को खत्म करने के लिए कानून पारित किया था और राष्ट्रपति ने भी इस पर मुहर लगाई थी। हालांकि, सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह कानून कभी लागू नहीं किया गया।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed