सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   manipur Tourist footfalls decrease this year 2025 amid ethnic strife

Manipur: जातीय हिंसा का असर, मणिपुर में घटी पर्यटकों की संख्या; इस साल सिर्फ 17 हजार लोग ही पहुंचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 04 Nov 2025 03:15 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार को बताया गया कि 'राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 2019-20 में 1,79,000 (1,67,000 घरेलू और 12,000 विदेशी) से घटकर 2024-25 में लगभग 17,000 (15,700 घरेलू और 1,300 विदेशी) रह गई है'।

विज्ञापन
manipur Tourist footfalls decrease this year 2025 amid ethnic strife
इंफाल घाटी में सुरक्षा बल - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मणिपुर बीते दो वर्षों से जातीय हिंसा से जूझ रहा है। इस जातीय हिंसा का राज्य के पर्यटन पर गंभीर असर पड़ा है। सरकार ने बताया है कि मणिपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिर्फ 17 हजार पर्यटक पहुंचे, जबकि 2019-20 में मणिपुर में 1.79 लाख पर्यटक पहुंचे थे। राज्य में अशांति के साथ-साथ हवाई जहाज का महंगा किराया भी राज्य में पर्यटकों की संख्या में कमी का एक कारण है। 
Trending Videos


डेढ़ लाख से घटकर सिर्फ 17 हजार पर्यटक हुए
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार सोमवार को इंफाल पहुंचे और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की, उनके साथ एक बैठक के दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों ने महंगे हवाई किराए का मुद्दा उठाया। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार को बताया गया कि 'राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 2019-20 में 1,79,000 (1,67,000 घरेलू और 12,000 विदेशी) से घटकर 2024-25 में लगभग 17,000 (15,700 घरेलू और 1,300 विदेशी) रह गई है'। राज्य के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से इस मुद्दे को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ उठाने का भी आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Tharoor: वंशवादी राजनीति पर थरूर के बयान पर हंगामा, कांग्रेस भड़की; भाजपा बोली- सर आपके लिए प्रार्थना कर रहे

केंद्रीय मंत्री को गृह मंत्रालय द्वारा राहत अभियान और IDP (आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों) के पुनर्वास/पुनर्स्थापन के लिए जारी किए गए फंड के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान, कुमार ने विभिन्न कार्यक्रमों के तेजी से क्रियान्वयन करने के लिए केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों की समीक्षा की।

मुठभेड़ में चार उग्रवादी ढेर
मणिपुर में हिंसा जारी है। ताजा मामले में सोमवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित खनपी गांव में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) के चार उग्रवादी मारे गए। सेना को यूकेएनए के कुछ उग्रवादियों के क्षेत्र में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद खानपी गांव के आसपास सुबह 5.30 बजे अभियान शुरू किया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना के दस्ते पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed