{"_id":"68f9c93990a15ec3a10e3efe","slug":"massive-fire-blazes-through-jms-business-centre-in-jogeshwari-west-area-of-mumbai-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंबई: जोगेश्वरी वेस्ट में JMS बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, हादसे में कोई हताहत नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मुंबई: जोगेश्वरी वेस्ट में JMS बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, हादसे में कोई हताहत नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 23 Oct 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
गुरुवार सुबह मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि गांधी स्कूल के पास जेएनएस बिजनेस सेंटर में सुबह करीब 10.50 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में जेएमएस बिजनेस सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत में आग सुबह करीब 11 बजे का आसपास लगी थी। आग लगने के बाद इमारत के अंदर कई लोग फंस गए थे, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। उन्होंने बताया कि गांधी स्कूल के पास जेएनएस बिजनेस सेंटर में सुबह करीब 10.50 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। बचाव कार्य अब पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ें- Kerala: राष्ट्रपति के सबरीमाला दौरे पर व्हाट्सएप स्टेटस से विवाद, पलक्कड़ के डीएसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण
इमारत की नौंवी मंजिल पर लगी आग
इमारत की 9वीं से 12वीं मंजिल पर आग लगी थी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांच के पैनलों से लपटें उठ रही थीं और घना काला धुआं उठ रहा था। इमारत में फंसे हुए लोगों को बचाने का अभियान श्वास उपकरण (बीए) सेट से लैस दमकलकर्मियों द्वारा चलाया गया। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, इसकी जांच की जा रही है।

Trending Videos
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। उन्होंने बताया कि गांधी स्कूल के पास जेएनएस बिजनेस सेंटर में सुबह करीब 10.50 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। बचाव कार्य अब पूरा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Kerala: राष्ट्रपति के सबरीमाला दौरे पर व्हाट्सएप स्टेटस से विवाद, पलक्कड़ के डीएसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण
इमारत की नौंवी मंजिल पर लगी आग
इमारत की 9वीं से 12वीं मंजिल पर आग लगी थी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांच के पैनलों से लपटें उठ रही थीं और घना काला धुआं उठ रहा था। इमारत में फंसे हुए लोगों को बचाने का अभियान श्वास उपकरण (बीए) सेट से लैस दमकलकर्मियों द्वारा चलाया गया। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, इसकी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन