सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mastermind of Odisha sub-inspector recruitment scam arrested caught by crime branch from Nepal border

Odisha: ओडिशा सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नेपाल बॉर्डर से क्राइम ब्रांच ने दबोचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 02 Nov 2025 02:38 PM IST
सार

ओडिशा सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड शंकर प्रुष्टि को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक महीने से फरार था। प्रुष्टि की कंपनी को परीक्षा संचालन का ठेका मिला था, जिसमें भारी गड़बड़ी सामने आई। इस घोटाले में अब तक 124 गिरफ्तारियां हुई हैं। राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

विज्ञापन
Mastermind of Odisha sub-inspector recruitment scam arrested caught by crime branch from Nepal border
एसआई भर्ती घोटाला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा पुलिस की सीआईडी-क्राइम ब्रांच ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी और कथित मास्टरमाइंड शंकर प्रुष्टि को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। एक महीने से फरार चल रहे प्रुष्टि को उत्तराखंड पुलिस की मदद से पकड़ा गया और रविवार सुबह ट्रांजिट रिमांड पर भुवनेश्वर लाया गया। यह गिरफ्तारी ओडिशा के सबसे बड़े भर्ती घोटालों में से एक में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Trending Videos


सीआईडी की जांच में सामने आया कि शंकर प्रुष्टि पंचसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी का मालिक है, जिसे पुलिस में 933 सब-इंस्पेक्टर पदों की लिखित परीक्षा आयोजित करने का ठेका दिया गया था। इस कंपनी पर परीक्षा प्रक्रिया में धांधली का आरोप है। पुलिस के अनुसार, यह मल्टी-करोड़ घोटाला कई स्तरों पर फैला था और अब तक 124 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 114 अभ्यर्थी भी शामिल हैं जिन्हें दो दिन पहले ही जमानत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कई राज्यों में फैला जाल
पुलिस का कहना है कि शंकर प्रुष्टि लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और सीआईडी की एक विशेष टीम उसकी तलाश में लगी थी। डीएसपी अनीला आनंद के नेतृत्व में बनी टीम ने ट्रैकिंग के जरिए उसे नेपाल सीमा के पास दबोच लिया। बताया गया कि इस परीक्षा को ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (OPRB) ने पीएसयू आईटीआई लिमिटेड को सौंपा था, जिसने आगे सिलिकॉन टेकलैब को सब-कॉन्ट्रैक्ट दिया, और फिर प्रुष्टि की कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख CM पद का एलान कराया; सिख दंगे पर भी बोले

रैकेट से करोड़ों रुपये की वसूली
इस घोटाले में शामिल अभ्यर्थियों से प्रत्येक से ₹10 लाख की वसूली की गई थी और नौकरी लगने के बाद ₹25 लाख अतिरिक्त मांगे जाने थे। 29 सितंबर की रात ओडिशा-आंध्र सीमा पर 114 अभ्यर्थियों और तीन दलालों को तब पकड़ा गया जब वे ‘स्पेशल कोचिंग’ के नाम पर विजयनगरम जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैला हुआ है।

सीबीआई जांच की सिफारिश
प्रुष्टि को दिल्ली से फ्लाइट द्वारा भुवनेश्वर लाकर कटक स्थित क्राइम ब्रांच मुख्यालय में पूछताछ के लिए रखा गया है। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उसने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसने न्याय के लिए ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। वहीं राज्य सरकार ने इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोहों की संलिप्तता देखते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है। परीक्षा 5 और 6 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन अनियमितताओं के सामने आने के बाद स्थगित कर दी गई।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed