{"_id":"685aac5a7db84c73cf067be0","slug":"mea-india-welcomes-iran-israel-ceasefire-and-role-played-by-the-us-and-qatar-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"MEA: विदेश मंत्रालय बोला- भारत ने ईरान-इस्राइल युद्धविराम का किया स्वागत, अमेरिका-कतर की भूमिका की सराहना की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MEA: विदेश मंत्रालय बोला- भारत ने ईरान-इस्राइल युद्धविराम का किया स्वागत, अमेरिका-कतर की भूमिका की सराहना की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 24 Jun 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Iran-Israel Ceasefire: भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इस्राइल के बीच जारी युद्धविराम का स्वागत किया है। भारत ने इस युद्धविराम के लिए अमेरिका और कतर की भूमिका सराहना भी की है। बता दें कि, 12 दिनों से ईरान-इस्राइल के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था।

रणधीर जायसवाल, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत सरकार ने मंगलवार को ईरान और इस्राइल के बीच हुए युद्धविराम का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत इस संघर्ष से जुड़ी रातभर की घटनाओं पर करीब से नजर रख रहा है, जिसमें अमेरिका की तरफ से ईरान के परमाणु ठिकानों पर कार्रवाई और इसके जवाब में ईरान की तरफ से कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला शामिल है।
'सुरक्षा और स्थिरता को लेकर चिंतित'
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को लेकर गंभीर चिंता में हैं, लेकिन ईरान और इस्राइल के बीच युद्धविराम की खबरों और इसे संभव बनाने में अमेरिका और कतर द्वारा निभाई गई भूमिका का स्वागत करते हैं।' भारत ने यह भी दोहराया कि 'क्षेत्र में चल रहे अनेक विवादों को सुलझाने का एकमात्र रास्ता बातचीत और कूटनीति है।'
यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine Conflict: रूसी हमले में यूक्रेन में 13 नागरिकों की मौत, जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मदद मांगी
पश्चिम एशिया की स्थिति पर विदेश मंत्रालय
वहीं पश्चिम एशिया में तनाव पर विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत स्थिति को सुलझाने के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। भारत को उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष स्थायी शांति और स्थिरता की दिशा में काम करेंगे।
ट्रंप ने किया युद्धविराम का एलान
इससे पहले मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर युद्धविराम की घोषणा की थी। हालांकि, युद्धविराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद ईरान और इस्राइल दोनों ने एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया। वहीं इसके कुछ देर बाद ही ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा- 'इस्राइल ईरान पर हमला नहीं करेगा। सभी विमान पलटकर घर लौटेंगे और ईरान के प्रति दोस्ताना 'प्लेन वेव' करेंगे। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम लागू है!' वहीं इसके कुछ देर बाद ही ट्रंप ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा- ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं करेगा!

Trending Videos
'सुरक्षा और स्थिरता को लेकर चिंतित'
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को लेकर गंभीर चिंता में हैं, लेकिन ईरान और इस्राइल के बीच युद्धविराम की खबरों और इसे संभव बनाने में अमेरिका और कतर द्वारा निभाई गई भूमिका का स्वागत करते हैं।' भारत ने यह भी दोहराया कि 'क्षेत्र में चल रहे अनेक विवादों को सुलझाने का एकमात्र रास्ता बातचीत और कूटनीति है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine Conflict: रूसी हमले में यूक्रेन में 13 नागरिकों की मौत, जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मदद मांगी
पश्चिम एशिया की स्थिति पर विदेश मंत्रालय
वहीं पश्चिम एशिया में तनाव पर विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत स्थिति को सुलझाने के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। भारत को उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष स्थायी शांति और स्थिरता की दिशा में काम करेंगे।
ट्रंप ने किया युद्धविराम का एलान
इससे पहले मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर युद्धविराम की घोषणा की थी। हालांकि, युद्धविराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद ईरान और इस्राइल दोनों ने एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया। वहीं इसके कुछ देर बाद ही ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा- 'इस्राइल ईरान पर हमला नहीं करेगा। सभी विमान पलटकर घर लौटेंगे और ईरान के प्रति दोस्ताना 'प्लेन वेव' करेंगे। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम लागू है!' वहीं इसके कुछ देर बाद ही ट्रंप ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा- ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं करेगा!
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन