सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'Meghalaya is the safest place for tourists in the world', Deputy CM bluntly on US travel advisory

Meghalaya: 'मेघालय दुनिया में पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित', US की यात्रा एडवाइजरी पर डिप्टी सीएम की दो टूक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिलांग Published by: बशु जैन Updated Tue, 24 Jun 2025 02:38 PM IST
सार

अमेरिका ने हाल में एक यात्रा एडवाइजरी में कहा था कि अमेरिकी नागरिक आतंकवाद और हिंसा के चलते मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने से बचें। इस पर मेघालय के डिप्टी सीएम ने जवाब दिया है। 

विज्ञापन
'Meghalaya is the safest place for tourists in the world', Deputy CM bluntly on US travel advisory
मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग। - फोटो : Facebook/Prestone Tynsong Dy CM
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेघालय के डिप्टी सीएम ने अमेरिका की यात्रा एडवाइजरी पर दो टूक जवाब दिया है। डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि मेघायल पर्यटकों के लिए दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थान है। अमेरिका ने हाल में एक यात्रा एडवाइजरी में कहा था कि अमेरिकी नागरिक आतंकवाद और हिंसा के चलते मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने से बचें।
Trending Videos

 
डिप्टी सीएम तिनसॉन्ग ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि अमेरिका ने ऐसी एडवाइजरी जारी की है। हमें नहीं पता कि वे मेघालय को इस श्रेणी में रखने के लिए जानकारी कहां से जुटाते हैं? उन्होंने सुरक्षा और आतिथ्य पर राज्य के रिकॉर्ड का दृढ़ता से बचाव किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'चुनाव कानून के तहत सख्ती के साथ कराए जाते हैं', धांधली के आरोप पर राहुल से निर्वाचन आयोग

उन्होंने कहा कि मेघालय दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है और राज्य के लोग अपने आतिथ्य के लिए जाने जाते हैं। जिन लोगों ने मेघालय का दौरा नहीं किया है और वहां के लोगों से नहीं मिले हैं, उनके मन में कई तरह की शंकाएं हो सकती हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन लोगों से बात करें जो मेघालय आए हैं और राज्य के खूबसूरत गांवों में रहने वाले मेहनती लोगों से मिले हैं। ये लोग असली राजदूत हैं।

20 लाख पर्यटक आने की उम्मीद
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा कि इस वर्ष राज्य में 20 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है। पर्यटन विभाग ने पूरे वर्ष के लिए कार्यक्रमों की एक सूची तैयार की है। इसमें चेरी ब्लॉसम महोत्सव जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिलांग में ही 50 पर्यटक मित्रों की भर्ती कर रही है। जिन्हें वार्ड्स लेक, गोल्फ लिंक्स और खायंडई लाड जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इस्राइल से लौटे 594 भारतीय नागरिक, MEA बोला- विदेश में भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

एक हजार करोड़ से अधिक निवेश की तैयारी
मेघालय के वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बना रही है। यह क्षेत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है। पर्यटन मेघालय में सबसे बड़े रोजगार प्रदाताओं में से एक है। यह राज्य सरकार के बाद दूसरे स्थान पर है, जो 85,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed