Maharashtra: 'खेलना ही नहीं आता, करूंगा मानहानि का केस', वीडियो गेम खेलने के आरोपों पर कृषि मंत्री कोकाटे
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस वीडियो के माध्यम से उन पर विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर रमी गेम खेलने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगने के बाद विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी। हालांकि, कोकाटे ने एक बार फिर आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें रमी खेलना आता ही नहीं और यह एक साजिश है उन्हें बदनाम करने की।

विस्तार
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर विवादों में हैं। विवाद इतना बढ़ गया है कि महाराष्ट्र भर की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। आरोप है कि राज्य के कृषि मंत्री राज्य विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर रमी का गेम खेल रहे थे। हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुए मामले में एक बार फिर कोकाटे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऑनलाइन रमी खेलना आता ही नहीं है और वे इस वीडियो के जरिए उन्हें बदनाम करने वाले विपक्षी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बीते रविवार को एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कोकाटे विधान परिषद में बैठे मोबाइल में व्यस्त दिख रहे हैं। अगले दिन विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी दो वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि कोकाटे 'रमी' गेम खेल रहे थे। इसके बाद विपक्ष ने मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज कर दी।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 'किसान मर रहे, मंत्री रमी खेल रहे', रोहित पवार ने माणिकराव कोकाटे का वीडियो शेयर कर साधा निशाना
सीएम ने आरोपों से जताई नाराजगी
इतना ही नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि मामले में खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने मामले में विपक्षी नेताओं के आरोपों पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि कोकाटे ने सफाई दी है कि वो गेम नहीं खेल रहे थे, बल्कि मोबाइल पर एक पॉप-अप आया था।
सीएम फडणवीस को पत्र लिखेंगे कोकाटे
मामले के तूल पकड़ने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री कोकाटे ने कहा मुझे ऑनलाइन रमी खेलना आता ही नहीं। इस गेम को खेलने के लिए ओटीपी और बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है। कोई भी जांच कर सकता है कि मेरा मोबाइल किसी गेम से जुड़ा है या नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद के सभापति राम शिंदे को पत्र लिखेंगे। कोकाटे ने कहा कि जब विधान परिषद स्थगित हो गई थी, तब मैंने यूट्यूब पर विधान सभा की कार्यवाही देखने के लिए मोबाइल निकाला था। तभी अचानक डाउनलोडेड गेम खुल गया, जिसे मैं 10-15 सेकंड में स्किप कर रहा था।
ये भी पढ़ें:- कृषि मंत्री के वीडियो पर विवाद गहराया: लातूर में झड़प के बाद अजित पवार सख्त, NCP युवा अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा
बदनाम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
इसके साथ ही अंत में कोकाटे ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने उनका अधूरा वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम किया है। इसलिए वे उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से विधायक हूं, मुझे सदन की मर्यादा पता है। एक छोटी सी बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जांच में उन्हें दोषी पाते हैं तो वे तुरंत इस्तीफा देने को तैयार हैं।