सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ministry of External Affairs issued statement on Tripura Bangladeshi smugglers Case

MEA: त्रिपुरा में बांग्लादेशी तस्करों की हत्या पर विदेश मंत्रालय का बयान, स्थानीय लोगों से झड़प में गई थी जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला Published by: लव गौर Updated Fri, 17 Oct 2025 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार

MEA on Tripura Bangladeshi smugglers Case: त्रिपुरा में बांग्लादेशी तस्करों की हत्या पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। दो दिन पहले 15 अक्टूबर को स्थानीय लोगों के साथ झड़प में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की जान गई है। 

Ministry of External Affairs issued statement on Tripura Bangladeshi smugglers Case
रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्रिपुरा में दो दिन पहले 15 अक्तूबर को तीन बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या के मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान आया है। घटना त्रिपुरा के खोवाई जिले के सीमावर्ती गांव की है, जहां मवेशी चोरी के प्रयास में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से ही सीमा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होना शुरू कर दिए। वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
Trending Videos


भारतीय सीमा में 3 किमी अंदर घुसे तस्कर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमने देखा है कि 15 अक्टूबर, 2025 को भारतीय सीमा के लगभग 3 किलोमीटर अंदर त्रिपुरा में एक घटना हुई, जिसमें तीन बांग्लादेशी तस्कर मारे गए। बांग्लादेश के तीन बदमाशों के एक समूह ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय सीमा के बिद्याबिल गांव से मवेशी चुराने का प्रयास किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तीनों के शव बांग्लादेश को सौंपे
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के डंडों और चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और एक ग्रामीण की हत्या कर दी, जबकि अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए और हमलावरों का विरोध किया। अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दो तस्कर मृत पाए गए; तीसरे ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों के शव बांग्लादेश को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने एक मामला भी दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  गुजरात कैबिनेट फेरबदल: भूपेंद्र सरकार में 19 नए चेहरे शामिल; संघवी बने डिप्टी सीएम, जडेजा की पत्नी की नई पारी

तस्करों ने किया हमला, 1 की मौत, 2 गंभीर
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठिए गांव में मवेशी चुराने की नीयत से दाखिल हुए थे। जिसका विरोध करने में बांग्लादेशी तस्करों ने तेज हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें दो स्थानीय लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed