MEA: त्रिपुरा में बांग्लादेशी तस्करों की हत्या पर विदेश मंत्रालय का बयान, स्थानीय लोगों से झड़प में गई थी जान
MEA on Tripura Bangladeshi smugglers Case: त्रिपुरा में बांग्लादेशी तस्करों की हत्या पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। दो दिन पहले 15 अक्टूबर को स्थानीय लोगों के साथ झड़प में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की जान गई है।

विस्तार

भारतीय सीमा में 3 किमी अंदर घुसे तस्कर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमने देखा है कि 15 अक्टूबर, 2025 को भारतीय सीमा के लगभग 3 किलोमीटर अंदर त्रिपुरा में एक घटना हुई, जिसमें तीन बांग्लादेशी तस्कर मारे गए। बांग्लादेश के तीन बदमाशों के एक समूह ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय सीमा के बिद्याबिल गांव से मवेशी चुराने का प्रयास किया।
तीनों के शव बांग्लादेश को सौंपे
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के डंडों और चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और एक ग्रामीण की हत्या कर दी, जबकि अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए और हमलावरों का विरोध किया। अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दो तस्कर मृत पाए गए; तीसरे ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों के शव बांग्लादेश को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने एक मामला भी दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: गुजरात कैबिनेट फेरबदल: भूपेंद्र सरकार में 19 नए चेहरे शामिल; संघवी बने डिप्टी सीएम, जडेजा की पत्नी की नई पारी
तस्करों ने किया हमला, 1 की मौत, 2 गंभीर
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठिए गांव में मवेशी चुराने की नीयत से दाखिल हुए थे। जिसका विरोध करने में बांग्लादेशी तस्करों ने तेज हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें दो स्थानीय लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।