सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Modi Government monitoring attack minorities in Bangladesh External Affairs State Minister told in Rajya Sabha

Rajya Sabha: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर सरकार की नजर, राज्यसभा में बोले विदेश राज्य मंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रशांत तिवारी Updated Thu, 29 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajya Sabha: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की घटनाओं पर सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में अपना जवाब दिया। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री बांग्लादेश के नेताओं के साथ बातचीत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा चुके हैं।

Modi Government monitoring attack minorities in Bangladesh External Affairs State Minister told in Rajya Sabha
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह - फोटो : एएनआई/संसद टीवी (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। इनमें अल्पसंख्यकों के घरों, संपत्तियों और पूजा स्थलों पर हमले शामिल हैं। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि इस मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के सामने बार-बार उठाया गया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लिखित जवाब में इस बात की जानकारी राज्यसभा को दी है।  
Trending Videos


'पीएम मोदी और विदेश मंत्री भी उठा चुके हैं मुद्दा'
दरअसल, सीपीआई (एम)  के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, धमकियों और वहां बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार से जानकारी मांगी थी। इस पर सरकार ने बताया कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा बांग्लादेश के सामने राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर कई बार उठाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण में RTI कानून के समीक्षा की सिफारिश, गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा पर जोर

प्रधानमंत्री ने 4 अप्रैल 2025 को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात में यह मुद्दा उठाया था। इसके अलावा, विदेश मंत्री ने 16 फरवरी 2025 को विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन के साथ बातचीत में भी इस पर चर्चा की थी।

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के मामले में सभी राज्यों की सुनवाई पूरी हुई, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की' 
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अन्य देशों के नेताओं के साथ हुई बैठकों में भी इस विषय को उठाया गया है। उन्होंने साफ कहा कि बांग्लादेश के सभी नागरिकों, जिनमें अल्पसंख्यक भी शामिल हैं, की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की है। एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि अगर अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को निजी रंजिश या राजनीतिक कारण बताकर टाला जाता है, तो इससे अपराधियों और चरमपंथियों को बढ़ावा मिलता है। इससे अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा की भावना और बढ़ती है।

अन्य वीडियो 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed