{"_id":"6865ef66c706ca00860c4533","slug":"mumbai-teacher-accused-of-harassing-teenage-student-case-registered-in-pox-news-in-hindi-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग छात्र पर फिदा हुई टीचर: 40 साल की महिला शिक्षक... 16 साल का किशोर, होटल में दवा देकर करती थी ये काम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नाबालिग छात्र पर फिदा हुई टीचर: 40 साल की महिला शिक्षक... 16 साल का किशोर, होटल में दवा देकर करती थी ये काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शुभम कुमार
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:18 AM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका पर किशोर छात्र के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। शिक्षिका पर आरोप है कि अपने स्कूल के किशोर छात्र के साथ एक साल तक यौन उत्पीड़न किया। उसने किशोर छात्र को बहलाकर आलीशान होटलों में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।

पहचान छिपाकर युवती का शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

विस्तार
मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका पर किशोर छात्र के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। शिक्षिका पर छात्र को फाइव स्टार होटल में ले जाकर शराब पिलाने और असहज होने पर उसे एंटी-एंजाइटी दवा देने का आरोप है। आरोपी शिक्षिका पुलिस कस्टडी में है और उसके खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले में आरोप है कि 40 वर्षीय शिक्षिका ने अपने स्कूल के किशोर छात्र के साथ एक साल तक यौन उत्पीड़न किया। आरोपी शिक्षिका विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। उसने किशोर छात्र को बहलाकर आलीशान होटलों में ले जाकर उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित किशोर से दिसंबर 2023 में स्कूल के वार्षिक समारोह में परिचय हुआ था। उसने कथित तौर पर जनवरी 2024 में अपना पहला यौन प्रस्ताव रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Telangana Blast: 40 लोगों की मौत के बाद सिगाची पर लापरवाही के आरोप, मशीनरी नहीं बदली; 1-1 करोड़ का मुआवजा
एक साल तक शोषण करने का आरोप
मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी के एक दोस्त ने किशोर को अवैध संबंध स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। आरोपी दोस्त का कहना था कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं। दोस्त की मानकर छात्र शिक्षिका से मिलने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद शिक्षिका जब भी छात्र से मिलती उसे शराब पिलाकर यौन शोषण करती। एक साल तक यह सिलसिला चलता रहा। लेकिन जब छात्र असहज होने लगा तो आरोपी टीचर ने उसे एंटी एंग्जाइटी की दवा दे दी। पिछले हफ्ते गिरफ्तार शिक्षिका की बुधवार को उसकी कस्टडी खत्म होने पर पुनः कोर्ट में पेश किया गया जहां उसकी एक दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई।
ये भी पढ़ें:- रैनसमवेयर का कहर: 53% भारतीय कंपनियों ने हैकरों को दी फिरौती, डाटा रिकवरी के लिए खर्चे 10 लाख डॉलर तक
किशोर के स्कूल छोड़ने के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
पीड़ित परिजनों को लगा कि 12वीं के बाद बच्चा स्कूल छोड़ देगा और मामला खत्म हो जाएगा। लेकिन, पिछले हफ्ते हिरासत में ली गई महिला, नाबालिग के प्रति इतनी आसक्त थी कि उसने अपने घरेलू नौकर के माध्यम से छात्र से संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर समेत छात्र को बहकाने वाली दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया।