{"_id":"62c86d96b21da11869620b97","slug":"mumbai-trying-to-sell-furniture-worth-rs-21-000-woman-ends-up-losing-rs-3-77-lakh-to-cyber-fraudster","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Fraud: ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने के बहाने महिला को लगा दी 3.77 लाख रुपये की चपत, लिंक भेजकर की ठगी ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cyber Fraud: ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने के बहाने महिला को लगा दी 3.77 लाख रुपये की चपत, लिंक भेजकर की ठगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 08 Jul 2022 11:17 PM IST
विज्ञापन
सार
जालसाज ने महिला को व्हाट्सएप पर कॉल किया और भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजा। इसके बाद उसने खाते से पैसे निकालना शुरू कर दिया।

cyber fraud
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
मुंबी में एक 26 वर्षीय महिला एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 21,000 रुपये का फर्नीचर खरीदने के लिए भुगतान करने के दौरान 3.77 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उपनगरीय मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित एक स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) की इमारत में रहती है और एक पेट्रोलियम कंपनी में सहायक है। पीड़िता जिस कंपनी में काम करती है, उसके महाप्रबंधक अपना फर्नीचर एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर बेचना चाहते थे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि एक साइबर जालसाज ने फर्नीचर खरीदने के बहाने उनसे संपर्क किया। अधिकारी ने कहा कि चूंकि उसके पास ऑनलाइन भुगतान ऐप नहीं था, इसलिए जालसाज ने महिला से मदद मांगी। हाल ही में महिला को अपने वरिष्ठ का फोन आया था कि वह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 21,000 रुपये का फर्नीचर बेचना चाहते हैं। उनकी मदद करने के लिए महिला ने एक ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करा दिया। जल्द ही साइबर जालसाज ने उससे संपर्क किया और फर्नीचर खरीदने में रुचि दिखाई। जालसाज ने महिला को व्हाट्सएप पर कॉल किया और भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजा। उन्होंने कहा कि लिंक खोलते समय महिला ने अपने बैंक खाते और यूपीआई पिन का विवरण दिया, जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधी ने तुरंत छोटी राशि निकालने में किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब महिला ने अपने खाते से पैसे निकालने का विरोध किया तो जालसाज ने उसे बताया कि गलती से ऐसा हुआ है और उसने राशि वापस करने का वादा किया। हालांकि, ठग ने और लेनदेन करते हुए कुल मिलाकर महिला के बैंक खाते से 3.77 लाख रुपये निकाल लिए। रुपये गंवाने के बाद पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर साइबर थाने की मदद से जांच शुरू कर दी है।