{"_id":"5c1e92ffbdec225700508892","slug":"music-director-ilayaraja-dragged-to-court-by-film-producers-against-his-claim-of-copyright","type":"story","status":"publish","title_hn":"कॉपीराइट विवाद में फंसे पद्म विभूषण से सम्मानित संगीतकार इलायाराजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कॉपीराइट विवाद में फंसे पद्म विभूषण से सम्मानित संगीतकार इलायाराजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Sun, 23 Dec 2018 01:09 AM IST
विज्ञापन

वेटरन संगीतकार इलायाराजा
- फोटो : social media
विज्ञापन
कई मशहूर फिल्मों में संगीत देने वाले वेटरन संगीतकार इलायाराजा को फिल्म निर्माताओं के एक समूह ने कॉपीराइट के मुद्दे पर अदालती कार्रवाई का समन भेजा है। इस साल देश के दूसरे नंबर के नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित इलायाराजा ने इन निर्माताओं की फिल्मों के लिए बनाए गानों के संगीत पर कॉपीराइट हक का दावा किया था।

Trending Videos
इलाया राजा के दावे के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में सिविल वाद दायर करने वाले निर्माताओं का कहना है कि उनके पास पूरी फिल्म का कॉपीराइट है, जिसमें गाने भी शामिल हैं। पीटी सेल्वाकुमार और आर. चंद्रशेखर समेत छह निर्माताओं की मौजूदगी वाले इस समूह का कहना है कि भारतीय सिनेमा उद्योग के 80 साल से ज्यादा के इतिहास में हमेशा फिल्म, उसके गाने और अन्य तकनीकी पहलूओं पर निर्माता का ही पहला मालिकाना हक रहा है। लेकिन पिछले कुछ साल से इलायाराजा गानों का कॉपीराइट हक होने का दावा करते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी का कहना है कि यदि इलायाराजा का दावा सही ठहराया जाता है तो फिल्म का हीरो, कॉमेडियन और यहां तक कि टेकभनीशियन भी उन दृश्यों पर कॉपीराइट का दावा ठोक सकते हैं, जिन्हें फिल्माने में उनकी भूमिका रही है। ऐसे में मोटी रकम लगाकर फिल्म बनाने का खतरा उठाने वाले निर्माता के हिस्से में कुछ भी नहीं आएगा।
बता दें कि इलायाराजा पिछले कुछ साल से अपने बनाए गाने लाइव कंसर्ट में गाने पर कई नामी गायक-गायिकाओं को कानूनी नोटिस भेजते रहे हैं। नोटिस में वह इन गानों का कॉपीराइट हकदार होने के नाते इन गायक-गायिकाओं से लाइव कंसर्ट से हुई कमाई में रॉयल्टी देने की मांग करते रहे हैं।