Hindi News
›
India News
›
Nadda calls Cong leaders 'fake patriots', says they divide society and care for only one family
{"_id":"66b7416ca80a149f750454ab","slug":"nadda-calls-cong-leaders-fake-patriots-says-they-divide-society-and-care-for-only-one-family-2024-08-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को बताया नकली राष्ट्रभक्त; कहा- उन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को बताया नकली राष्ट्रभक्त; कहा- उन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 10 Aug 2024 04:05 PM IST
सार
गुजरात के राजकोट में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया और इस मौके पर जनता को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नकली राष्ट्रभक्त भी करार दिया है।
विज्ञापन
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को बताया नकली राष्ट्रभक्त
- फोटो : X / @JPNadda
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
Follow Us
गुजरात में भाजपा के तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। जेपी नड्डा ने कहा कि यह नकली राष्ट्रभक्ति दिखाने वाले लोग, राजनीति के चश्मे से देश को देखने वाले लोग और अपनी राजनीति के लिए समाज को बांटने वाले लोग जान लें कि भारत की युवा और यहां की जनता झूठ और सच को दूध और पानी की तरह अलग करेंगे और इन्हें सच बताएंगे।
Trending Videos
राहुल गांधी पर भी जेपी नड्डा ने साधा निशाना
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेसियों को सिर्फ एक ही परिवार दिखाई देता है। वहीं राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाले लोग भारत जोड़ो यात्रा के जरिए इंडिया को जोड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि इसी गुजरात की मिट्टी में जन्मे 'लौहपुरुष' सरदार पटेल ने आजादी के 2 साल के अंदर इन 562 रियासतों को जोड़कर एक महान भारत की रचना की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता
- फोटो : X / @JPNadda
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया आरोप
जेपी नड्डा ने इस दौरान देश की सबसे पुरानी पार्टी पर चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भूलने का भी आरोप लगाया।उन्होंने कहा, मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक एक भी कांग्रेस नेता केवड़िया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित करने नहीं गया, जिन्होंने 562 रियासतों को एक साथ लाकर इस महान भारत का निर्माण किया था।
आप केवल एक परिवार को देखते हैं- जेपी नड्डा
उन्होंने कहा, अपने चश्मे से आप केवल एक परिवार को देखते हैं। आप चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भूल जाते हैं। आप उन लाखों लोगों और नेताओं के योगदान को भूल जाते हैं जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आपको केवल एक परिवार याद है।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को बताया नकली राष्ट्रभक्त
- फोटो : X / @JPNadda
15 अगस्त चलेगी भाजपा की 'तिरंगा यात्रा'
बता दें कि भाजपा का ये अभियान आगामी 15 अगस्त तक देशभर के हर जिले, तालुका, गांव और घर तक पहुंचेगी। इस यात्रा के शुभारंभ के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत गुजरात बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां जेपी नड्डा ने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान देने का संकल्प लेने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।