Updates: हीलियम गैस सिलेंडर में विस्फोट, एक मौत, 18 घायल; मिजोरम में 28 करोड़ रुपये की मेथ टैबलेट जब्त
वाहन की तलाशी लेने पर स्पेयर टायर के अंदर छिपाई गई 9.391 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन की गोलियां बरामद हुईं। यह अत्यधिक नशीला मनोरोगी पदार्थ है। बयान में कहा गया है कि जब्त की गई सामग्री की कीमत 28.17 करोड़ रुपये है। असम के निवासी एक व्यक्ति को नशीले पदार्थों के कब्जे के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
तमिलनाडु: हीलियम गैस सिलेंडर में विस्फोट, एक की मौत, 18 घायल
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची के मनलुरपेट्टई में थेनपेन्नई नदी महोत्सव के दौरान गुब्बारों में इस्तेमाल होने वाली हीलियम गैस से भरा एक सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई और कम से कम 18 घायल हो गए, जिसकी जानकारी तिरुवन्नामलाई के जिला कलेक्टर, के. थारपगराज ने दी। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने मौत की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि विस्फोट स्थल पर तीन लोग बेहोश पाए गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की जा रही है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना हीलियम गैस से भरे गुब्बारे बेचने वाली एक छोटी सी दुकान के अंदर हुई। बता दें कि तमिल में 'आत्रु तिरुविझा' कहलाने वाला यह त्योहार, जो अक्सर तमिल महीने 'थाई' (थाई पूसम) के पांचवें दिन विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जैसे जिलों में मनाया जाता है और पोंगल फसल उत्सव के समापन का प्रतीक है, जो कि भारी भीड़ को आकर्षित करता है।
#WATCH | Tamil Nadu | One dead and at least 18 injured after a helium cylinder exploded during the Thenpennai River Festival in Manalurpettai in the Kallakurichi district: District Collector of Tiruvannamalai, K. Tharpagaraj
— ANI (@ANI) January 19, 2026
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/fVufIa2cSc
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार को एक सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से निर्मित भगवान जगन्नाथ की तस्वीरें और वीडियो प्रसारित किए थे, जो वायरल हो गए और भक्तों के बीच व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में "vishvrajcreation" नामक एक खाते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देवता की आपत्तिजनक और मनगढ़ंत तस्वीरें पोस्ट की हैं। मंदिर प्रशासन के विशेष सुरक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एआई द्वारा निर्मित सामग्री ने श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और आक्रोश को जन्म दिया है।
फोन टैपिंग मामला: एसआईटी ने बीआरएस नेता हरीश राव को जारी किया नोटिस
तेलंगाना पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) ने पूर्व बीआरएस शासन के दौरान कथित फोन टैपिंग की जांच करते हुए पूर्व मंत्री टी हरीश राव को आज (20 जनवरी) हैदराबाद में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
हरीश राव, बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के भतीजे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से बनी नौ सदस्यीय एसआईटी की अध्यक्षता हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार कर रहे हैं। हरीश राव को जारी किए गए नोटिस का जवाब देते हुए बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया।
राज्य के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी सिंगारेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के टेंडरों में संभावित भ्रष्टाचार के आरोपों वाली मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए रामा राव ने आरोप लगाया कि 'मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, अपने बहनोई से जुड़े कोयला घोटाले के खुलासे से घबराकर, हरीश राव को नोटिस जारी करके ध्यान भटकाने की राजनीति का सहारा ले रहे हैं।'
ओडिशा : हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 5 करोड़ का सोना व नकदी लूटी
ओडिशा के क्योंझर जिले में एक बैंक की शाखा से हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये नकद और करोड़ों का सोना लूट लिया। अधिकारियों के अनुसार घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, चेहरे पर मास्क पहने पांच से छह हमलावर मोटरसाइकिलों पर आए और ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए। हथियार लहराते हुए उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाया, जिससे परिसर के अंदर दहशत फैल गई।
बदमाशों ने अंदर लगे सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया और वहां मौजूद लोगों को बंद करके दोपहर करीब 2.15 बजे सोना और नकदी लेकर फरार हो गए।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, ब्रांच से करीब 4 लाख रुपये नकद और लगभग 3.7 किलोग्राम सोना लूटा गया है। सोने की कीमत 5 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
हैदराबाद पुलिस द्वारा 10 दिन पहले साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों को पुलिस स्टेशन जाए बिना एफआईआर दर्ज कराने में सहायता करने के लिए शुरू किए गए एआई-संचालित वर्चुअल हेल्प डेस्क 'सी-मित्रा' के माध्यम से 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की गईं। जिसकी जानकारी नगर पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने दी।
देश में अपनी तरह की पहली पहल के रूप में वर्णित सी-मित्रा का उद्देश्य पीड़ितों को आश्वासन प्रदान करना और शिकायत प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है। सज्जनार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हैदराबाद पुलिस का नया सी मित्रा एक वास्तविक गेम-चेंजर है। महज 10 दिनों में एआई-संचालित वर्चुअल हेल्पडेस्क ने 100 से अधिक एफआईआर दर्ज करने में मदद की है। वो भी पीड़ितों को पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता के बिना।'
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आत्महत्या करने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज
केरल के कोझिकोड पुलिस ने एक 42 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या के संबंध में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने बस यात्रा के दौरान उस व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
एक अधिकारी ने बताया कि कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पुलिस ने वडकारा के शिमजिथा मुस्तफा (35) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। रविवार को पुथियारा निवासी दीपक यू, जो यहां गोविंदपुरम में रह रहा था, अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया गया।
एक कपड़ा कंपनी में काम करने वाले दीपक शुक्रवार को अपने काम के सिलसिले में एक परिवहन बस से कन्नूर गए थे। मुस्तफा, जो उसी बस में यात्रा कर रही थी, ने कथित तौर पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने उस पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ और कथित तौर पर दीपक ने देखा जिसके बाद उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जैसा की उसके रिश्तेदारों ने बताया। पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था।
असम: वाहन चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
आइजोल में वाहन चोरी के सिलसिले में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को आइजोल के बावंगकवन पुलिस स्टेशन में दर्ज दोपहिया वाहन चोरी के मामले की जांच के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी असम के करीमगंज और पाथरकंडी जिलों के रहने वाले हैं और वर्तमान में आइजोल के दुर्तलांग इलाके में रह रहे हैं। पुलिस ने बताया कि लगातार पूछताछ के दौरान आरोपियों को कई वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त पाया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि चोरी की गई कुछ मोटरसाइकिलें असम के कछार जिले के सिलचर में बेची गई थीं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को ज़ुआंगतुई इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के दौरान, रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को आरोपियों द्वारा चोरी की गई दो और मोटरसाइकिलें भी उसी स्थान से बरामद की गईं। पुलिस ने यह भी कहा कि चोरी हुई बाइकों को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
चित्तूर जिले के कल्लूपल्ली गांव में एक कृषि भूमि में चारा चरते समय एक हाथी को बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हाथी भोजन की तलाश में लगभग 300 मीटर दूर स्थित एक पास के जंगल से भटककर खेत में आ गया था।
चित्तूर जिला वन अधिकारी (डीएफओ) जी सुब्बुराज ने बताया कि चित्तूर जिले के कल्लूपल्ली गांव में सोमवार को कृषि भूमि में बिजली का झटका लगने से एक हाथी मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि हाथी पुंगानुरू वन क्षेत्र से पलामनेरू क्षेत्र की ओर जा रहा था, तभी गलती से खेत में एक जीवित बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह गांव पलामनेरु वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सुब्बुराज ने बताया कि हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी मिलेगी।
पांच केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल या प्रशासकों को कैंसर और मधुमेह जैसी बीमारियों के इलाज के लिए चमत्कारिक गुणों और उपायों का दावा करने वाले भ्रामक विज्ञापनों से जुड़े परिसरों की तलाशी लेने या रिकॉर्ड जब्त करने की अनुमति अधिकारियों को देने का अधिकार होगा।
गृह मंत्रालय ने हाल ही में राजपत्र में अधिसूचित एक आदेश के तहत जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन व दीव और पुडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों या प्रशासकों को ये अधिकार सौंपे हैं। आदेश में कहा गया कि राष्ट्रपति की ओर से इसके माध्यम से यह निर्देश दिया जाता है कि पांच केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक राष्ट्रपति के नियंत्रण के अधीन और अगले आदेश तक, अपने-अपने केंद्र शासित प्रदेशों में औषधि एवं चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम 1954 (1954 का 21) के तहत राज्य सरकार की शक्तियों का प्रयोग करेंगे और उसके कार्यों का निर्वहन करेंगे। इन केंद्र शासित प्रदेशों के मामले में अब उपराज्यपाल या प्रशासक अधिकारियों को ये कार्रवाइयां करने के लिए अधिकृत करने का अधिकार रखेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) 21 से 23 जनवरी तक भारत मंडपम में पहले इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईसीडीईएम) 2026 की मेजबानी करेगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू व विवेक जोशी इसका शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में चुनावी चुनौतियों, नवाचारों व अंतरराष्ट्रीय मानकों पर चर्चा के लिए 36 विषयगत समूह बनाए गए हैं। इसमें आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और आईआईएमसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हिस्सा लेंगे। आयोग विभिन्न देशों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेगा। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ईसीआईनेट लॉन्च करेगा और 2024 के लोकसभा चुनावों पर आधारित डॉक्यूसीरीज इंडिया डिसाइड्स भी प्रदर्शित की जाएगी।
आंध्र शराब घोटाले में सांसद मिधुन और विजयसाई को समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आंध्र प्रदेश के कथित 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को समन जारी किया है। उन्हें 23 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले, पूर्व सांसद विजयसाई रेड्डी को भी 22 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान शराब नीति से अवैध धन जुटाया गया। मिधुन रेड्डी को जुलाई 2025 में एसआईटी ने गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जमानत पर हैं। एसआईटी की चार्जशीट के अनुसार, इस व्यापार से प्राप्त रिश्वत का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी तक पहुंचाया गया। जगन मोहन रेड्डी ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच कर रही है।
मिजोरम: अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 20 जंगली सूअरों की मौत
मिजोरम के सेरछिप जिले में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण कई जंगली सूअरों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, थेंटलांग गांव के पास स्थानीय लोगों ने लगभग 20 जंगली सूअरों के शव देखे थे। पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एकत्र किए गए अस्थि मज्जा के नमूनों की जांच में 16 जनवरी को अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले साल दिसंबर की शुरुआत से ही जंगली सूअरों के शव दिखने लगे थे। मिजोरम में मार्च 2021 से ही इस बीमारी का प्रकोप जारी है। इससे पहले जुलाई 2022 में म्यांमार सीमा से सटे चम्फाई जिले में भी जंगली सूअरों की मौत इसी वायरस से हुई थी। प्रशासन अब स्थिति पर नजर रख रहा है।
13,000 करोड़ की ड्रग तस्करी में सिक्किम से एक तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोकीन, मेफेड्रोन और थाई मारिजुआना की बड़ी खेप जब्त होने से जुड़े 13,000 करोड़ के बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी में सिक्किम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा (35) सिक्किम के ईस्ट पेंडम का रहने वाला है। उसे दिल्ली की एक कोर्ट की ओर से जारी गैर जमानती वारंट के बाद अंतरराज्यीय ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया। शर्मा 2024 में स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस कानून और भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज एक एफआईआर में वांछित था। पुलिस ने बताया कि यह मामला 1,290 किलो कोकीन और मेफेड्रोन तथा 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है।
कर्नाटक: सीनियर IPS अधिकारी पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप, राज्य महिला आयोग ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने डीजीपी (सिविल राइट्स एंफोर्समेंट) के रामचंद्र राव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने कहा कि वायरल हुए ऑडियो और वीडियो क्लिप में राव अपने कार्यालय में वर्दी में महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करते दिख रहे हैं। आयोग ने पत्र में पारदर्शी जांच, निलंबन, और ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आयोग का कहना है कि ऐसे कृत्य एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा किए जाने से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर नकारात्मक असर पड़ता है और समाज में गलत संदेश जाता है।
घटना सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वीमेन एट वर्कप्लेस एक्ट, 2013 के तहत भी आती है। आयोग ने 7 दिनों में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने बताया कि सरकार ने राव को तत्काल निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, राव ने वायरल वीडियो को भ्रामक और झूठा बताया है। यह मामला कर्नाटक में महिला सुरक्षा और सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही पर बहस को और तेज कर रहा है।