सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Netaji Subhash Chandra Bose's nephew defended Rahul Gandhi, said- controversy over his post is wrong

Rahul Gandhi: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे ने किया राहुल गांधी का समर्थन, कहा- उनकी पोस्ट पर विवाद गलत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: बशु जैन Updated Thu, 23 Jan 2025 09:20 PM IST
सार

चंद्र कुमार बोस ने कहा कि राहुल ने जो लिखा है। इसमें विवाद की तो बात ही नहीं है। यह तो एनडीए सरकार ने ही प्रमाणित कर दिया था कि 18 अगस्त 1945 में उनका देहांत हुआ था। सरकार ने 2016-17 में जांच के बाद जो 10 फाइलें सार्वजनिक की हैं, उसमें स्पष्ट हो रहा है कि उनका देहांत हुआ था। इसलिए राजनीति नहीं होनी चाहिए।

विज्ञापन
Netaji Subhash Chandra Bose's nephew defended Rahul Gandhi, said- controversy over his post is wrong
राहुल गांधी और चंद्र कुमार बोस। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के निधन की तारीख को लेकर राहुल गांधी के पोस्ट पर विवाद छिड़ा है। इस मामले में सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नेताजी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पोस्ट पर विवाद गलत है। सरकार को चाहिए कि वह नेताजी की अस्थियों को वापस लाने के लिए उनकी बेटी के पत्रों का जवाब दे।

Trending Videos


चंद्र कुमार बोस ने कहा कि राहुल ने जो लिखा है। इसमें विवाद की तो बात ही नहीं है। यह तो एनडीए सरकार ने ही प्रमाणित कर दिया था कि 18 अगस्त 1945 में उनका देहांत हुआ था। सरकार ने 2016-17 में जांच के बाद जो 10 फाइलें सार्वजनिक की हैं, उसमें स्पष्ट हो रहा है कि उनका देहांत हुआ था। इसलिए राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो विवाद कर रहे हैं, वे नेशनल आर्काइव में जाकर पढ़ लें। पता चल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निधन की तारीख पर विवाद
दरअसल, राहुल ने बृहस्पतिवार को नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने नेताजी के निधन की तारीख 18 अगस्त 1945 लिखी। इस पर विवाद हो गया। सत्तापक्ष के कई नेताओं ने इसे नेताजी का अपमान करार दिया और माफी की मांग की। राजग के नेताओं का कहना है कि बोस की मृत्यु एक विमान दुर्घटना में हुई थी।
टीएमसी नेता ने भी राहुल गांधी को घेरा
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि राहुल गांधी का पोस्ट गलत है और स्वीकार्य नहीं है। हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं। हमें नहीं पता कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हवाई दुर्घटना के बारे में सिद्धांत सही है या नहीं। राहुल गांधी ने जो मृत्यु तिथि बताई है वह गलत है, उन्हें इसे सही करना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed