India-AFG Tice: भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों में मजबूती पर जोर, मुत्ताकी बोले- 45 साल बाद हमारे देश में शांति
भारत दौरे पर आए अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बताते हुए कहा कि अफगानिस्तान में 45 साल बाद शांति आई है। भारत के साथ व्यापार एक अरब डॉलर से अधिक पहुंचा है। उन्होंने काबुल में दूतावास स्तर की बहाली का स्वागत किया और पाकिस्तान संग टकराव से इनकार किया।

विस्तार
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। जहा वे लगातार रूप से भारत और आफगानिस्तान के बीच के संबंध में सकारात्मक पहल पर खुलकर बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान एक बार फिर उन्होंने कहा कि भारत दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में सकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि भारत के साथ अफगानिस्तान का व्यापार एक अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है। साथ ही मुत्ताकी ने भारत सरकार द्वारा काबुल में तकनीकी मिशन को फिर से दूतावास के स्तर तक बढ़ाने के फैसले की सराहना की।

अफगानिस्तान में 45 साल बाद आई शांति
इस दौरान मुत्ताकी ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में 45 साल बाद जबरदस्त शांति आई है। अब दुनिया भर से लोग यहां कूटनीतिक कामों के लिए आ रहे हैं। सभी लोग खुश हैं और अफगानिस्तान में काम के कई अवसर हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बढ़ते तनाव पर उन्होंने कहा कि हम किसी से टकराव नहीं चाहते। अफगानिस्तान में शांति है। पाकिस्तान हमारा अकेला पड़ोसी नहीं है, हमारे पांच और पड़ोसी हैं और सभी हमारे साथ खुश हैं।
ये भी पढ़ें:- Seat Ka Samikaran: यहां अब तक नहीं जीते हैं भाजपा और राजद, ऐसा है डुमरांव सीट का चुनावी इतिहास
पड़ोसी से कैसा संबंध चाहता है अफगानिस्तान?
इससे पहले रविवार को मुत्ताकी ने कहा था कि अफगानिस्तान सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है, चाहे वो पाकिस्तान हो या भारत। उन्होंने क्षेत्रीय संबंधों में किसी तनाव को खारिज करते हुए कहा कि अफगानिस्तान का मकसद टकराव नहीं, बल्कि सहयोग है।
ये भी पढ़ें:- West Bengal: उत्तर बंगाल में भारी-बारिश से तबाही, ममता बोलीं- भूटान से आए पानी से हुई बर्बादी, दें मुआवजा