{"_id":"6955a754908c8bc539007013","slug":"news-updates-1-january-pm-modi-north-east-west-south-india-politics-crime-latest-national-hindi-news-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: मणिपुर के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद; बिहार में 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: मणिपुर के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद; बिहार में 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिहार के बेगूसराय जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक वांछित नक्सली मारा गया। मृतक की पहचान दयानंद मलाकर के रूप में हुई है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी गिरफ्तार किए गए। मौके से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
Trending Videos
नकली बीज बेचने वालों पर सख्त कानून लाएगी सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार जल्द ही नकली बीज और कीटनाशकों के खिलाफ सख्त कानून लाएगी। इस कानून के तहत फसल खराब होने पर कंपनियों को किसानों को पूरा मुआवजा देना होगा। उन्होंने महाराष्ट्र को कृषि विकास के लिए 367 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओडिशा में गैराज से दो युवकों के शव बरामद
ओडिशा के कटक जिले में एक गैराज से दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं और शव रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस को शक है कि दोनों को यातना देकर मार डाला गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अल्पसंख्यकों पर हमले गंभीर चिंता का विषय
गोवा और दमन के आर्चबिशप फेलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों में असुरक्षा बढ़ रही है। उन्होंने क्रिसमस के दौरान ईसाइयों पर हुए हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह घटनाएं संविधान और देश की सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
फ्लाइट में दो महिला क्रू से अभद्रता...हंगामा, इमरजेंसी गेट खोलने का भी प्रयास
इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री की ओर से महिला क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास भी किया। क्रू मेंबर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है, जब इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6ई-6002 इंदौर एयरपोर्ट पर खड़ी थी। इसी दौरान सीट नंबर 29 पर बैठे यात्री ने दो महिला क्रू मेंबर याशी और रिया के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। महिला क्रू मेंबर ने ड्यूटी ऑफिसर शरीफ कुरैशी को बुलाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर यात्री ने कहा कि फ्लाइट पहले ही दो घंटे लेट है और वह अब फ्लाइट से उतरना चाहता है। समझाने के प्रयास पर यात्री गाली-गलौज करने लगा।
ऑपरेशन सिंदूर में सेवा पदक से सम्मानित एयर मार्शल नागेश होंगे नए उप-प्रमुख
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के शीर्ष नेतृत्व में अहम बदलाव हो रहा है। अनुभवी और जांबाज फाइटर पायलट एयर मार्शल नागेश कपूर बृहस्पतिवार को वायु सेना के नए उप-प्रमुख का पदभार संभालेंगे। वर्तमान में वे गांधीनगर स्थित दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
एयर मार्शल कपूर का कॅरियर उपलब्धियों से भरा रहा है। इसी वर्ष ऑपरेशन सिंदूर में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए उन्हें सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व में ही मई में पाकिस्तानी एयर बेसों पर सटीक और प्रभावी कार्रवाई की गई थी, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा था। 6 दिसंबर 1986 को वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन पाने वाले एयर मार्शल कपूर को 3400 घंटों से अधिक उड़ान का अनुभव है। वे पाकिस्तान में डिफेंस अटैचे की कूटनीतिक जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। प्रशिक्षण कमान और वायु सेना मुख्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने वायु सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से वायु सेना की परिचालन क्षमताओं को नई धार मिलने की उम्मीद है।
इसरो का एसएसएलवी के तीसरे चरण का सफल ग्राउंड परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) की सॉलिड मोटर स्टैटिक टेस्ट फैसिलिटी में लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) के तीसरे चरण के उन्नत संस्करण का सफल ग्राउंड परीक्षण किया। एसएसएलवी इसरो की ओर से विकसित तीन-चरणीय, पूर्णत: ठोस-ईंधन प्रक्षेपण यान है, जिसे औद्योगिक उत्पादन के अनुकूल बनाया गया है। यह दो प्रक्षेपणों के बीच कम समय में तैयारी पूरी कर मांग के अनुसार प्रक्षेपण की जरूरतें पूरी कर सकता है। इसरो के मुताबिक, ऊपरी चरण या तीसरे चरण की ठोस मोटर, प्रक्षेपण यान को चार किलोमीटर प्रति सेकंड तक का वेग प्रदान करती है और चरण के निष्क्रिय द्रव्यमान को सीमित करने के लिए इसमें मोनोलिथिक कंपोजिट मोटर केस और फ्री-स्टैंडिंग नोजल डाइवर्जेंट का उपयोग किया गया है।
इसरो ने कहा कि ग्राउंड परीक्षण ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान के चरण-तीन (एसएस3) के उस उन्नत संस्करण को मान्य किया जिसमें कार्बन-एपॉक्सी मोटर केस लगाया गया है। इससे चरण का द्रव्यमान उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है और इसके परिणामस्वरूप एसएसएलवी की पेलोड क्षमता 90 किलोग्राम बढ़ी है।
असम में जादू-टोने के संदेह में दंपती को जिंदा जलाकर मार डाला
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में जादू- टोना करने के संदेह में ग्रामीणों ने एक जोड़े को जिंदा जला दिया। यह घटना मंगलवार की रात हावराघाट इलाके के नंबर 1 बेलोगुड़ी मुंडा गांव में हुई। मारे गए दंपती की पहचान 43 वर्षीय गार्डी बिरोवा और मीरा बिरोवा (33) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गांव के कुछ लोगों ने पहले दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया और फिर उनके घर में आग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा, यह इलाका अब भी अंधविश्वास की चपेट में है। लोग अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं और दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के प्रयास जारी हैं।
इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री की ओर से महिला क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास भी किया। क्रू मेंबर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है, जब इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6ई-6002 इंदौर एयरपोर्ट पर खड़ी थी। इसी दौरान सीट नंबर 29 पर बैठे यात्री ने दो महिला क्रू मेंबर याशी और रिया के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। महिला क्रू मेंबर ने ड्यूटी ऑफिसर शरीफ कुरैशी को बुलाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर यात्री ने कहा कि फ्लाइट पहले ही दो घंटे लेट है और वह अब फ्लाइट से उतरना चाहता है। समझाने के प्रयास पर यात्री गाली-गलौज करने लगा।
ऑपरेशन सिंदूर में सेवा पदक से सम्मानित एयर मार्शल नागेश होंगे नए उप-प्रमुख
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के शीर्ष नेतृत्व में अहम बदलाव हो रहा है। अनुभवी और जांबाज फाइटर पायलट एयर मार्शल नागेश कपूर बृहस्पतिवार को वायु सेना के नए उप-प्रमुख का पदभार संभालेंगे। वर्तमान में वे गांधीनगर स्थित दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
एयर मार्शल कपूर का कॅरियर उपलब्धियों से भरा रहा है। इसी वर्ष ऑपरेशन सिंदूर में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए उन्हें सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व में ही मई में पाकिस्तानी एयर बेसों पर सटीक और प्रभावी कार्रवाई की गई थी, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा था। 6 दिसंबर 1986 को वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन पाने वाले एयर मार्शल कपूर को 3400 घंटों से अधिक उड़ान का अनुभव है। वे पाकिस्तान में डिफेंस अटैचे की कूटनीतिक जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। प्रशिक्षण कमान और वायु सेना मुख्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने वायु सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से वायु सेना की परिचालन क्षमताओं को नई धार मिलने की उम्मीद है।
इसरो का एसएसएलवी के तीसरे चरण का सफल ग्राउंड परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) की सॉलिड मोटर स्टैटिक टेस्ट फैसिलिटी में लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) के तीसरे चरण के उन्नत संस्करण का सफल ग्राउंड परीक्षण किया। एसएसएलवी इसरो की ओर से विकसित तीन-चरणीय, पूर्णत: ठोस-ईंधन प्रक्षेपण यान है, जिसे औद्योगिक उत्पादन के अनुकूल बनाया गया है। यह दो प्रक्षेपणों के बीच कम समय में तैयारी पूरी कर मांग के अनुसार प्रक्षेपण की जरूरतें पूरी कर सकता है। इसरो के मुताबिक, ऊपरी चरण या तीसरे चरण की ठोस मोटर, प्रक्षेपण यान को चार किलोमीटर प्रति सेकंड तक का वेग प्रदान करती है और चरण के निष्क्रिय द्रव्यमान को सीमित करने के लिए इसमें मोनोलिथिक कंपोजिट मोटर केस और फ्री-स्टैंडिंग नोजल डाइवर्जेंट का उपयोग किया गया है।
इसरो ने कहा कि ग्राउंड परीक्षण ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान के चरण-तीन (एसएस3) के उस उन्नत संस्करण को मान्य किया जिसमें कार्बन-एपॉक्सी मोटर केस लगाया गया है। इससे चरण का द्रव्यमान उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है और इसके परिणामस्वरूप एसएसएलवी की पेलोड क्षमता 90 किलोग्राम बढ़ी है।
असम में जादू-टोने के संदेह में दंपती को जिंदा जलाकर मार डाला
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में जादू- टोना करने के संदेह में ग्रामीणों ने एक जोड़े को जिंदा जला दिया। यह घटना मंगलवार की रात हावराघाट इलाके के नंबर 1 बेलोगुड़ी मुंडा गांव में हुई। मारे गए दंपती की पहचान 43 वर्षीय गार्डी बिरोवा और मीरा बिरोवा (33) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गांव के कुछ लोगों ने पहले दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया और फिर उनके घर में आग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा, यह इलाका अब भी अंधविश्वास की चपेट में है। लोग अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं और दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के प्रयास जारी हैं।
मणिपुर के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मणिपुर के काकचिंग जिले में छह हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह सामान बुधवार को जिले के वाबागई नातेखोंग तुरेनमेई इलाके से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एक एम-16 राइफल, एक एसएलआर, एक सिंगल-बैरल बंदूक, दो सिंगल-बैरल बोल्ट-एक्शन राइफलें और एक 7.65 मिमी पिस्तौल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद विस्फोटकों और गोला-बारूद में 10 ग्रेनेड, चार डेटोनेटर, दो बाजूबंद, लगभग 3 किलोग्राम वजन का एक आईईडी, एक गोला, एक 51 मिमी मोर्टार बम, छह आंसू गैस के गोले और 71 जिंदा कारतूस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन और उससे संबंधित सहायक उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बल जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी और क्षेत्र नियंत्रण अभियान जारी रखे हुए हैं।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मणिपुर के काकचिंग जिले में छह हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह सामान बुधवार को जिले के वाबागई नातेखोंग तुरेनमेई इलाके से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एक एम-16 राइफल, एक एसएलआर, एक सिंगल-बैरल बंदूक, दो सिंगल-बैरल बोल्ट-एक्शन राइफलें और एक 7.65 मिमी पिस्तौल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद विस्फोटकों और गोला-बारूद में 10 ग्रेनेड, चार डेटोनेटर, दो बाजूबंद, लगभग 3 किलोग्राम वजन का एक आईईडी, एक गोला, एक 51 मिमी मोर्टार बम, छह आंसू गैस के गोले और 71 जिंदा कारतूस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन और उससे संबंधित सहायक उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बल जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी और क्षेत्र नियंत्रण अभियान जारी रखे हुए हैं।