News Updates: कांग्रेस संसदीय पार्टी के रणनीति समूह की बैठक आज; भारत में बन रहे एयरबस A220 के दरवाजे
बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होगी और यह 2 अप्रैल तक चलेगा। बीच में कुछ दिनों का अंतराल भी रहेगा। सत्र दो चरणों में होगा। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। पूरे बजट सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी। इससे पहले 27 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक भी होगी, जिसमें सभी राजनीतिक दल संसद के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में विपक्षी दल यह बताएंगे कि वे किन मुद्दों को संसद में उठाना चाहते हैं।
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। इसके बाद 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश किया जाएगा। इस बजट से आम जनता, किसान, युवा और व्यापार जगत को काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस पार्टी भी इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया और सवालों की पूरी तैयारी कर रही है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने एयरबस के इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वाउटर वान वर्श और एयरबस इंडिया व साउथ एशिया के प्रेसिडेंट जर्गेन वेस्टरमायर से बातचीत की। यह बैठक काफी सकारात्मक रही। बैठक में भारत के छोटे और मध्यम उद्योगों को वैश्विक विमानन सप्लाई चेन से जोड़ने पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि भारत का विमानन क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब देश में विमान के पुर्जों का निर्माण बड़े स्तर पर हो रहा है।
उन्होंने बताया कि एयरबस A220 विमान के सभी 8 दरवाजे अब भारत में बनाए जा रहे हैं। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे यह साबित होता है कि भारत अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि विमानन उद्योग में एक मजबूत निर्माता बनता जा रहा है। भारत में विमान के कलपुर्जों के साथ-साथ अब क्षेत्रीय यात्री विमानों के निर्माण की दिशा में भी काम हो रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश की तकनीकी क्षमता मजबूत होगी।
India has today emerged as a convergence hub for interests, innovation and investment of global OEMs.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) January 26, 2026
Met Wouter van Wersch (Executive VP International, @Airbus ) and Jürgen Westermeier (President & MD, Airbus India & South Asia) today.
Had a very positive interaction on… pic.twitter.com/DCIT70pCB5
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा टीमों ने ड्रग्स तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने टोगो की एक महिला को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है। डोमेस्टिक टर्मिनल पर जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों को महिला के सूटकेस में कुछ गड़बड़ लगी। यह यात्री दोहा से आई थी और एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाली थी।
अधिकारियों ने जब महिला के बैग की तलाशी ली, तो उन्हें सूटकेस के अंदर एक छिपा हुआ हिस्सा (नकली तला) मिला। वहां मेथाक्वालोन नाम की प्रतिबंधित ड्रग के दो पैकेट रखे हुए थे। इस ड्रग का वजन करीब चार किलो है और इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने महिला और ड्रग्स को कस्टम विभाग को सौंप दिया। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या वह किसी बड़े तस्करी गिरोह से जुड़ी है।
दक्षिणी बंगलूरू में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक 24 साल की महिला ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक महिला की पहचान कीर्तिश्री है। कीर्तिश्री के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि कीर्तिश्री का पति गुरुप्रसाद और उसके घर वाले बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। इसकी वजह से वह बहुत मानसिक तनाव में थी।
पुलिस के मुताबिक, कीर्तिश्री की शादी 2023 में जिम ट्रेनर गुरुप्रसाद से हुई थी। माता-पिता का दावा है कि उन्होंने शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि दिसंबर में गुरुप्रसाद ने घर बनाने के लिए दस लाख रुपये मांगे थे। मायके वालों ने आठ लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन वह बाकी बचे दो लाख रुपये तुरंत देने के लिए कीर्तिश्री पर दबाव बना रहा था। पुलिस ने बताया कि लगातार रोज-रोज के उत्पीड़न से तंग आकर कीर्तिश्री ने रविवार को बनशंकरी के येडियूर स्थित अपने घर में फंद से लटक कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर गुरुप्रसाद और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
ओडिशा के कोरापुट जिले में सोमवार रात एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना रात करीब 11:35 बजे रेल यार्ड के अंदर हुई। उस समय मालगाड़ी जगदलपुर से विशाखापत्तनम जाने की तैयारी कर रही थी। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस हादसे से यात्री ट्रेनों के आने-जाने पर कोई असर नहीं पड़ा है। घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और न ही किसी तरह का नुकसान हुआ है। रेलवे की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पटरी को ठीक करने का काम शुरू कर दिया।
तमिलनाडु में समुद्र में डूबने से तीन किशोरों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में समुद्र में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम करीब चार बजकर पंद्रह मिनट पर मप्पिलईउरानी गांव के पास एक बीच पर हुआ। मरने वाले बच्चों की उम्र 12 और 13 साल थी। पुलिस के अनुसार, बच्चे नहाते समय अचानक तेज लहरों की चपेट में आ गए। तटीय सुरक्षा दल ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने राहत कोष से हर पीड़ित परिवार को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का आदेश दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.