{"_id":"66f4b1f93cfdc0c9ad0f4804","slug":"ngt-issues-notice-to-three-union-ministries-regarding-star-rating-system-implementation-for-passenger-vehicle-2024-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाहनों में स्टार रेटिंग: तीन केंद्रीय मंत्रालयों को एनजीटी का नोटिस, 10 जनवरी तक देना होगा जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
वाहनों में स्टार रेटिंग: तीन केंद्रीय मंत्रालयों को एनजीटी का नोटिस, 10 जनवरी तक देना होगा जवाब
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 26 Sep 2024 06:29 AM IST
सार
20 सितंबर को पारित आदेश में एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने इस बात पर गौर किया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण की वायु प्रदूषण में बड़ी भूमिका है। पीठ में न्यायिक सदस्य जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद भी शामिल थे।
विज्ञापन
एनजीटी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ईंधन दक्षता और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के आधार पर सभी यात्री वाहनों के लिए स्टार रेटिंग प्रणाली लागू करने के संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सहित तीन केंद्रीय मंत्रालयों से जवाब मांगा है।
हरित निकाय उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें कहा गया है कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी तंत्र, स्टार रेटिंग प्रणाली, पहले से ही विकसित देशों में लागू की जा चुकी है। यह प्रणाली थाईलैंड, वियतनाम और सिंगापुर जैसे कुछ विकासशील देशों में भी मौजूद है। 20 सितंबर को पारित आदेश में एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने इस बात पर गौर किया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण की वायु प्रदूषण में बड़ी भूमिका है। पीठ में न्यायिक सदस्य जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद भी शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीठ ने कहा, विद्युत मंत्रालय के वकील ने जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है। न्यायाधिकरण ने कहा, अन्य प्रतिवादियों को अगली सुनवाई की तारीख यानी 10 जनवरी से एक सप्ताह पहले हलफनामे के माध्यम से अपना जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया जाए।