Nikitha Murder Case: अमेरिका से भागा पूर्व प्रेमिका का हत्यारोपी तमिलनाडु में गिरफ्तार, इंटरपोल को मिली सफलता
अमेरिका में रहने वाली तेलुगु मूल की 27 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी महिला निकिता गोदिशाला की हत्या के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही तलाश खत्म हो गई है। हत्या के बाद भारत फरार हुए पूर्व बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा को इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
अमेरिका में एक तेलुगु महिला की हत्या कर भारत फरार हुए आरोपी की तलाश आखिरकार तमिलनाडु में खत्म हो गई। सूत्रों के मुताबिक, इंटरपोल की सहायता से पुलिस ने अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। शर्मा पर अमेरिका में रहने वाली निकित राव गोदिशाला की हत्या का आरोप है।
27 वर्षीय निकिता राव गोदिशाला, जो मैरीलैंड में डेटा एनालिस्ट के तौर पर कार्यरत थीं, 2 जनवरी को लापता बताई गई थीं। उनके पूर्व बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा ने हॉवर्ड काउंटी पुलिस से संपर्क कर दावा किया था कि उसने निकिता को आखिरी बार न्यू ईयर ईव पर देखा था। शुरुआती तौर पर दर्ज गुमशुदगी की शिकायत जल्द ही हत्या की जांच में बदल गई।
ये भी पढ़ें: Maharashtra: चुनाव ड्यूटी में कोर्ट स्टाफ की तैनाती पर हाईकोर्ट सख्त, बीएमसी आयुक्त की गलती पर लगाई फटकार
आरोपी के अपार्टमेंट से मिला शव
शक गहराने पर पुलिस ने कोलंबिया (मैरीलैंड) के ट्विन रिवर्स रोड स्थित शर्मा के अपार्टमेंट की तलाशी के लिए वारंट हासिल किया। 3 जनवरी को की गई तलाशी में निकिता का शव उसी अपार्टमेंट के भीतर मिला।
पुलिस के अनुसार, निकिता के शरीर पर चाकू से कई वार के निशान थे, जो एक बेहद हिंसक हमले की ओर इशारा करते हैं। इसके बाद मामले को औपचारिक रूप से हत्या में तब्दील कर दिया गया। जांच एजेंसियों को आशंका है कि यह घरेलू हिंसा से जुड़ा अपराध हो सकता है।
हत्या के आरोप, फरार आरोपी
हत्या की पुष्टि के बाद हावर्ड काउंटी पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट डिग्री और सेकेंड डिग्री मर्डर के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए। हालांकि, वारदात के बाद आरोपी अमेरिका छोड़कर भारत फरार हो गया था। हत्या के पीछे के मकसद की जांच अब भी जारी है।
पेशेवर जीवन में थी पहचान
निकिता फरवरी 2025 से वेदा हेल्थ में डेटा एंड स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के तौर पर कार्यरत थीं। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में उन्हें कंपनी का ऑल-इन अवॉर्ड भी मिला था, जो उनके पेशेवर प्रदर्शन को दर्शाता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.