{"_id":"6693f97cd76c68b8a60a86fe","slug":"no-bill-is-pending-with-raj-bhavan-as-claimed-by-bengal-govt-guv-2024-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: 'राजभवन के पास कोई विधेयक लंबित नहीं', राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खारिज किया बंगाल सरकार का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: 'राजभवन के पास कोई विधेयक लंबित नहीं', राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खारिज किया बंगाल सरकार का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 14 Jul 2024 09:45 PM IST
विज्ञापन
सार
West Bengal: राज्यपाल ने कहा कि उनका ध्यान आज एक खबर की ओर गया कि बंगाल सरकार ने आठ लंबित विधेयकों को लेकर राज्यपाल के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। यह गलत है, क्योंकि राजभवन में एक भी विधेयक लंबित नहीं है।

बंगाल राज्यपाल सीवी आनंद बोस
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को इस आरोप को खारिज किया कि राज्य विधानसभा द्वारा पारित आठ विधेयक राजभवन में लंबित हैं। बोस ने कहा कि आठ विधेयकों में से छह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास विचार के लिए हैं, जबकि एक अन्य विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि आठवें विधेयक के लिए बुलाए जाने के बावजूद राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि राजभवन नहीं आया, क्योंकि कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत थी।

Trending Videos
राज्यपाल ने कहा, मेरा ध्यान आज एक खबर की ओर गया है कि बंगाल सरकार ने आठ लंबित विधेयकों को लेकर राज्यपाल के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। यह गलत है, क्योंकि राजभवन में एक भी विधेयक लंबित नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ममता बनर्जी सरकार ने शुक्रवार को बोस के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आठ विधेयकों पर हस्ताक्षर न करने करने का कोई कारण बताए बिना उन्हें कथित रूप से खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, इस मामले में सरकार द्वारा की गई/प्रस्तावित कार्रवाई को संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत पेश किया जा सकता है। अनुच्छेद 167 राज्यपाल के प्रति मुख्यमंत्री के कर्तव्यों को परिभाषित करता है।बोस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार तथ्यों की जांच किए बिना अदालत जाने के बारे में सोच रही है।
राजभवन के एक अधिकारी के मुताबिक, 2022 के छह संशोधन विधेयक राष्ट्रपति के पास विचार के लिए हैं। ये सभी विधेयक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबंधित हैं। अधिकारी ने कहा कि कुलपतियों के चयन से जुड़े पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक 2023 विचाराधीन है।
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल टाउंन एंड कंट्री (योजना और विकास) (संशोधन) विधेयक 2023 के लिए राज्य सरकार को प्रमुख सचिव को राजभवन भेजने के लिए कहा गया था, क्योंकि कुछ जरूरी स्पष्टीकरण की जरूरत थी। सरकार ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।