{"_id":"6459576fc01038ef510e14e5","slug":"odisha-news-update-man-bludgeons-wife-to-death-for-not-cooking-rice-crime-news-in-hindi-2023-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Odisha: बस इतनी सी बात पर कर दी पत्नी की हत्या; सेना भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Odisha: बस इतनी सी बात पर कर दी पत्नी की हत्या; सेना भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने वाला गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Tue, 09 May 2023 01:43 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गोपालपुर में सेना भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने वाला आरोपी हरियाणा के जींद का रहने वाला है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
ओडिशा के संबलपुर जिले में चावल नहीं पकाने पर पत्नी की एक शख्स ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना जमनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव में रविवार रात हुई। वहीं, ओडिशा के गोपालपुर में सेना भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 40 वर्षीय सनातन धरुआ के रूप में की है। उसकी पत्नी की पहचान 35 वर्षीय पुष्पा धरुआ के रूप में हुई है। सनातन और पुष्पा की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी कुचिंडा में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है, जबकि बेटा रविवार रात अपने दोस्त के घर सोने चला गया था। सनातन घर लौटा, तो उसने पाया कि पुष्पा ने केवल करी ही पकाई थी। पुष्पा ने सनातन से चावल नहीं होने की बात कही। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसी कारण उनके बीच बहस हुई। उसी दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामले का पता तब चला जब मृतक का बेटा घर लौटा तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जामकीरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमजीत दास ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
गोपालपुर में सेना भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने वाला गिरफ्तार
ओडिशा के गोपालपुर में सेना भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले विजय के रूप में की है। बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने कहा कि विजय के पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस और सिम कार्ड जब्त किया गया हैं। परीक्षा रविवार को गोपालपुर सैन्य थाना स्थित आर्मी एयर डिफेंस सेंटर में हो रही थी। निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
ऑडियो संदेशों को लेकर झड़प, पांच गिरफ्तार
संबलपुर शहर में ऑडियो संदेशों को लेकर एक समूह में झड़प हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना रविवार देर रात शहर के धनुपाली थाना क्षेत्र के कुंभरपाड़ा इलाके में हुई। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने फेसबुक मैसेंजर पर अपने पड़ोसी को मौखिक गालियां देते हुए ऑडियो संदेश भेजा। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। संबलपुर पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मैसेज भेजने वाला और उसके साथी अभी फरार है। उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

Trending Videos
पुलिस ने आरोपी की पहचान 40 वर्षीय सनातन धरुआ के रूप में की है। उसकी पत्नी की पहचान 35 वर्षीय पुष्पा धरुआ के रूप में हुई है। सनातन और पुष्पा की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी कुचिंडा में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है, जबकि बेटा रविवार रात अपने दोस्त के घर सोने चला गया था। सनातन घर लौटा, तो उसने पाया कि पुष्पा ने केवल करी ही पकाई थी। पुष्पा ने सनातन से चावल नहीं होने की बात कही। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसी कारण उनके बीच बहस हुई। उसी दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले का पता तब चला जब मृतक का बेटा घर लौटा तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जामकीरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमजीत दास ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
गोपालपुर में सेना भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने वाला गिरफ्तार
ओडिशा के गोपालपुर में सेना भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले विजय के रूप में की है। बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने कहा कि विजय के पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस और सिम कार्ड जब्त किया गया हैं। परीक्षा रविवार को गोपालपुर सैन्य थाना स्थित आर्मी एयर डिफेंस सेंटर में हो रही थी। निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
ऑडियो संदेशों को लेकर झड़प, पांच गिरफ्तार
संबलपुर शहर में ऑडियो संदेशों को लेकर एक समूह में झड़प हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना रविवार देर रात शहर के धनुपाली थाना क्षेत्र के कुंभरपाड़ा इलाके में हुई। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने फेसबुक मैसेंजर पर अपने पड़ोसी को मौखिक गालियां देते हुए ऑडियो संदेश भेजा। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। संबलपुर पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मैसेज भेजने वाला और उसके साथी अभी फरार है। उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।