एक देश एक चुनाव: जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी बोले- 17 मई से राज्यों का दौरा, जनता से सीधे मांगे जाएंगे सुझाव
वक्फ कानून के बाद 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर आज जेपीसी की पहली बैठक होने जा रही है। बैठक से पहले जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया कि समिति की राय है कि हमें पूरे देश से विचार जानने चाहिए। इसके लिए समिति सभी राज्यों का दौरा करेगी। आइए जानते है कि समिति कब से किस राज्य का दौरा करने जा रही है...

विस्तार
वक्फ कानून के बाद 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 17 मई से देशभर के राज्यों का दौरा शुरू करने जा रही है। समिति सबसे पहले 17-18 मई को महाराष्ट्र का दौरा करेगी। इसके बाद 19-21 मई तक उत्तराखंड, और जून में जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा का दौरा किया जाएगा। इस बात की जानकारी जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि समिति की राय है कि इस मुद्दे पर हमें पूरे देश से विचार जानने चाहिए। इसके लिए समिति सभी राज्यों का दौरा करने वाली है करेगी।

जेपीसी अध्यक्ष ने समिति के दौरे को लेकर कहा कि चाहे कोई खिलाड़ी हो, कलाकार हो या आम नागरिक, सभी से बात की जाएगी ताकि तय हो सके कि यह योजना देश के लिए फायदेमंद है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि समिति में अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन समय के साथ सभी सदस्य देशहित में एकमत होंगे। देश के नेता देश के भले के लिए सोचते हैं।
बैठक में पूर्व न्यायाधीश होंगे शामिल
बता दें कि भाजपा सांसद और जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी ने ये बात मंगलवार को संसद भवन में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अहम बैठक से पहले कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, एसएन झा, डॉ. बीएस चौहान और डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद रहेंगे।
समीक्षा के लिए QR के साथ वेबसाइट की भी लौन्चिंग
जेपीसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि पूरी समिति इस बात पर सहमत है कि इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। इसके लिए वेबसाइट पर देश की सभी भाषाओं में विज्ञापन दिया जाएगा ताकि हर नागरिक अपनी राय दे सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही वेबसाइट को QR कोड सुविधा के साथ लॉन्च किया जाएगा। नागरिक वहां जाकर सुझाव दे सकेंगे, जिन्हें सांसद पढ़कर समीक्षा करेंगे। गौरलतब है कि जेपीसी की बैठक आज दिल्ली में चल रही है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:- Assam: 'हाथ नहीं, लुंगी होना चाहिए चुनाव चिह्न', पंचायत चुनाव प्रचार में सीएम सरमा का कांग्रेस पर तीखा हमला
'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर संसद पहुंची भाजपा नेता
इसी बीच इस बैठक के लिए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंचीं। उन्होंने 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर संसद में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मीडिया के क्षेत्र में भ्रष्टाचार बेहद गंभीर मामला है। कांग्रेस की कार्यशैली को अब जनता के सामने लाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: केरल के राज्यपाल के खिलाफ लंबित विधेयकों को लेकर याचिका, सुप्रीम कोर्ट छह मई को करेगा सुनवाई
अजित पवार के साथ बैठक पर बोली सुले
इसके अलावा जेपीसी की बैठक में पहुंची एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पर बातचीत की। उन्होंने एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच हुई बैठक पर कहा कि राज्य में अपराध और पानी की समस्या बढ़ रही है। सभी दलों को मिलकर काम करना होगा। मैंने सीएम फडणवीस से सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इस समय संकट में है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.