{"_id":"689cbeb50b4e14654d0a0e94","slug":"organ-donation-is-life-saving-army-launched-a-campaign-on-world-organ-donation-day-800-students-participated-2025-08-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अंगदान जीवन संजीवनीः विश्व अंगदान दिवस पर सेना ने चलाया खास अभियान, 800 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अंगदान जीवन संजीवनीः विश्व अंगदान दिवस पर सेना ने चलाया खास अभियान, 800 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
अमर उजाला ब्यूरो, गुवाहाटी
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 13 Aug 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
सार
World Organ Donation Day: विश्व अंगदान दिवस प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है और इस वर्ष, इसका विषय 'आंसरिंग द कॉल' है। बता दें कि ये विषय अंगदान और प्रत्यारोपण गठबंधन की तरफ से निर्धारित किया गया है।

विश्व अंगदान दिवस पर सेना का खास अभियान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने बुधवार को अंगदान - जीवन संजीवनी अभियान के तहत जोनाई गर्ल्स कॉलेज में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले और असम के जोनाई क्षेत्र के सीमा से लगे इलाकों से आए 800 से अधिक छात्र-छात्राएं और कॉलेज के शिक्षकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अंगदान के महत्व, प्रक्रिया और नैतिक पहलुओं पर जानकारी दी गई। इसके बाद "जीवन का उपहार" संदेश को रचनात्मक रूप से फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने अंगदान के जीवन रक्षक संदेश को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया।
यह भी पढ़ें - Independence Day Celebrations: लाल किले पर PM को सलामी देगी 96 जवानों की टुकड़ी, 5000 खास मेहमान रहेंगे मौजूद

Trending Videos
इस कार्यक्रम में अंगदान के महत्व, प्रक्रिया और नैतिक पहलुओं पर जानकारी दी गई। इसके बाद "जीवन का उपहार" संदेश को रचनात्मक रूप से फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने अंगदान के जीवन रक्षक संदेश को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Independence Day Celebrations: लाल किले पर PM को सलामी देगी 96 जवानों की टुकड़ी, 5000 खास मेहमान रहेंगे मौजूद

विश्व अंगदान दिवस पर सेना का खास अभियान
- फोटो : अमर उजाला
इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या ने छात्रों की उत्साही भागीदारी की सराहना करते हुए अंगदान को "निःस्वार्थ उपहार, जो किसी को जीवन का दूसरा मौका दे सकता है" बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने समुदाय में इस पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने और प्रतिभागियों व आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ। यह जानकारी रायंग सैन्य स्टेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई।
यह भी पढ़ें - BSF: बीएसएफ ग्रुप बी और सी कर्मचारियों के लिए पहली कैडर समीक्षा को मंजूरी; 23710 कर्मियों की पदोन्नति शुरू
विश्व अंगदान दिवस
बता दें कि हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य अंगदान के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन देने के लिए प्रेरित करना है। अंगदान वह प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद या जीवनकाल में (जैसे किडनी, लिवर का हिस्सा) किसी जरूरतमंद को दान करता है। समय पर अंग उपलब्ध न होने से कई मरीजों की मृत्यु हो जाती है। एक दानदाता अपने अंगों से 8 तक लोगों का जीवन बचा सकता है। अंगदान के लिए व्यक्ति को अधिकृत केंद्र या अस्पताल में पंजीकरण कराना होता है। यह एक निःस्वार्थ, मानवता से जुड़ा कार्य है, जो समाज में जीवन की आशा जगाता है। अंगदान का संकल्प लेकर हम न केवल किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि अपने जाने के बाद भी दुनिया में भलाई की एक अमर छाप छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - BSF: बीएसएफ ग्रुप बी और सी कर्मचारियों के लिए पहली कैडर समीक्षा को मंजूरी; 23710 कर्मियों की पदोन्नति शुरू
विश्व अंगदान दिवस
बता दें कि हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य अंगदान के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन देने के लिए प्रेरित करना है। अंगदान वह प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद या जीवनकाल में (जैसे किडनी, लिवर का हिस्सा) किसी जरूरतमंद को दान करता है। समय पर अंग उपलब्ध न होने से कई मरीजों की मृत्यु हो जाती है। एक दानदाता अपने अंगों से 8 तक लोगों का जीवन बचा सकता है। अंगदान के लिए व्यक्ति को अधिकृत केंद्र या अस्पताल में पंजीकरण कराना होता है। यह एक निःस्वार्थ, मानवता से जुड़ा कार्य है, जो समाज में जीवन की आशा जगाता है। अंगदान का संकल्प लेकर हम न केवल किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि अपने जाने के बाद भी दुनिया में भलाई की एक अमर छाप छोड़ सकते हैं।