सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pahalgam Attack: UK PM, Srilankan president Spoke to PM Modi; EAM briefs envoys on fight against terrorism

Pahalgam Attack: दुनिया भर के नेताओं ने PM से की बात; तुलसी गबार्ड बोलीं- हिंदुओं पर बर्बर इस्लामी आतंकी हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 25 Apr 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार

दुनिया के तमाम देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। आज पीएम मोदी से ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने बात की है। सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना की और भारत के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक, तुलसी गबार्ड ने इसे हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया बर्बर इस्लामी आतंकी हमला बताया है।

Pahalgam Attack: UK PM, Srilankan president Spoke to PM Modi; EAM briefs envoys on fight against terrorism
पीएम मोदी / तुलसी गबार्ड, निदेशक, अमेरिकी खुफिया विभाग - फोटो : ANI / X@DNIGabbard
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ दुनिया के तमाम देश खड़े हैं। इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने फोन किया है। इस दौर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में ब्रिटेन भारत के साथ खड़ा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
Trending Videos

यह भी पढ़ें - Indus Water Treaty: 'पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान नहीं जाएगी', शाह से मुलाकात के बाद जल शक्ति मंत्री का बयान

कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं- दिसानायके
वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज पीएम मोदी ने बातचीत की है। इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। श्रीलंका की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ हमारी साझा प्रतिबद्धता को व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं।

26 हिंदुओं पर बर्बर इस्लामी आतंकी हमला- तुलसी गबार्ड
पहलगाम आतंकी हमले की भर्त्सना करते हुए अमेरिकी खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए बर्बर इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं। मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं।
 
यह भी पढ़ें - Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के खिलाफ VHP का देशव्यापी प्रदर्शन, VHP प्रमुख बोले- पीओके को भारत में मिलाओ...

विदेश मंत्री ने विदेशी राजदूतों के साथ की बैठक
वहीं आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बार में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने विदेशी राजदूतों के साथ चर्चा की है। इस दौरान राजनयिकों को 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई' के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा समेत द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की। वहीं एक्स पर कई पोस्ट में, विदेश मंत्री ने दोनों देशों के दूतों के साथ हुई बैठकों का विवरण साझा किया। जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने में सभी के दृढ़ समर्थन की सराहना की।
 
इन देशों ने आतंकी हमले पर दिखाई एकजुटता
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस्राइल, अर्जेंटीना, मिस्त्र के राजदूत, सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने मुलाकात की और पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनके समर्थन और एकजुटता की सराहना की। इस दौरान विदेश मंत्री ने नेपाल के राजदूत को पहलगाम आतंकी हमले में नेपाली नागरिक की मौत पर संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्री ने न्यूजीलैंड की पूर्व पीएम से भी मुलाकात की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed