सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Parliament Winter Session: BJP, Congress forcing adjournments: Kalyan Banerjee

Winter Session: 'भाजपा, कांग्रेस ने सदन को स्थगित करने पर मजबूर किया', तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी का बड़ा आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 11 Dec 2024 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और तकरीबन हर दिन हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हो रही है। इसे लेकर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके अनुसार, भाजपा, कांग्रेस ने सदन को स्थगित करने पर मजबूर किया।

Parliament Winter Session: BJP, Congress forcing adjournments: Kalyan Banerjee
कल्याण बनर्जी, सांसद, टीएमसी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को संसद में बार-बार होने वाले स्थगन को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा और उन्हें व्यवधान के लिए जिम्मेदार ठहराया। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि ये दल स्थगन के लिए मजबूर करते हैं, जिसके कारण अन्य लोगों को अपने मुद्दे उठाने का अवसर नहीं मिल पाता।
loader
Trending Videos


'कांग्रेस और भाजपा की इच्छा के अनुसार चलता है सदन'
टीएमसी सांसद ने पत्रकारों से कहा, 'सदन कांग्रेस और भाजपा की इच्छा के अनुसार चलता है, कांग्रेस और भाजपा को तय करना चाहिए कि वे सदन चलाना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, भाजपा सत्तारूढ़ दल है, कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। उन्हें सदन में अधिक अवसर मिलते हैं, हमें कुछ नहीं मिलता। वे जब चाहें किसी भी मुद्दे पर सदन बंद कर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमारा काम नहीं हो रहा है- कल्याण बनर्जी
उन्होंने कहा, यदि भाजपा सदन को चलने नहीं देना चाहती, तो निशिकांत दुबे आकर कोई मुद्दा उठाएंगे, कांग्रेस के साथ भी ऐसा ही है। वे कोई मुद्दा उठाते हैं और सदन स्थगित हो जाता है। अन्य दलों का क्या, हमारा काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस नेतृत्व और अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस समर्थित प्रतिष्ठानों के बीच कथित संबंधों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई और सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

आज लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024 पारित
वहीं लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024 पारित किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 10 हजार लोकोमोटिव और 15 हजार किमी रेलवे ट्रैक पर कवच का काम चालू हो गया है। विकसित देशों ने जो 20 साल में काम किया, वह काम भारत ने पांच साल में किया। कवच लगने से 10 किमी दूर का सिग्नल ड्राइवर को केबिन में मिल जाएगा। बाहर कुहासा हो, तो भी कवच से सिग्नल मिलेगा। ओवर स्पीड होने पर कवच ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देगा। आप विश्वास नहीं करेंगे कि ट्रायल के दौरान लोको पायलट के चेहरे पर कितनी खुशी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed