{"_id":"67cad10f5b05069dee045f85","slug":"pm-modi-inaugurated-namo-hospital-in-dadra-nagar-haveli-said-this-union-territory-is-our-pride-2025-03-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: दादरा नगर हवेली में पीएम ने किया नमो अस्पताल का लोकार्पण, कहा- यह केंद्र शासित प्रदेश हमारा गौरव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: दादरा नगर हवेली में पीएम ने किया नमो अस्पताल का लोकार्पण, कहा- यह केंद्र शासित प्रदेश हमारा गौरव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिलवासा
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 07 Mar 2025 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा में 2,587 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिलवासा और केंद्र शासित प्रदेश को आधुनिक पहचान मिल रही है।

रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी।
- फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा में 2,587 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिलवासा और केंद्र शासित प्रदेश को आधुनिक पहचान मिल रही है। यह ऐसा शहर है जहां हर जगह के लोग रहते हैं। यहां का महानगरीय मिजाज दिखाता है कि कैसे यहां बहुत तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है। दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव हमारे लिए सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश नहीं हैं, बल्कि हमारा गौरव और विरासत हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव एक शिक्षा केंद्र के रूप में उभरे हैं। पहले मुझे यह देखकर खुशी होती थी कि यहां हिंदी, मराठी, अंग्रेजी और गुजराती सहित चार भाषाएं पढ़ाई का माध्यम हैं। अब मुझे इस बात पर गर्व है कि प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में भी बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं में शिक्षा मिल रही है। कई साल पहले मुझे यहां बहुत बार आने का अवसर मिलता था। सिलवासा और पूरा दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव उस समय कितना अलग था। लोगों को भी लगता था कि समुद्र के किनारे इस छोटी सी जगह में क्या हो सकता है! लेकिन मुझे यहां के लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा था, आप पर भरोसा था।
उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने इस भरोसे को शक्ति में परिवर्तित कर दिया, उसे आगे बढ़ाया। आज हमारा सिलवासा और यह प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है। सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं। यहां का मिजाज बताता है कि दादरा एवं नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है। आज यहां 2.5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म, यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे। यहां नए अवसर पैदा होंगे। हम इस प्रदेश को एक ऐसा आदर्श प्रदेश बना रहे हैं, जो आपके समग्र विकास के लिए जाना जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है। जल जीवन मिशन से स्वच्छ जल सुनिश्चित हुआ है, जबकि भारतनेट ने डिजिटल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया है। पीएम जन धन योजना ने हर घर को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है। इन योजनाओं की सफलता से लोगों में विश्वास पैदा हुआ है और इन सरकारी पहलों से आए सकारात्मक बदलावों ने प्रभावी परिणाम दिखाए हैं। दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव कई योजनाओं के पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। जीवन के हर आयाम में, हर, जरूरत के लिए सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में इस क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है। 2023 में मुझे यहां नमो मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का अवसर मिला था। अब इसके साथ 450 बेड की क्षमता वाला एक और अस्पताल जुड़ गया है, इसका यहां उद्घाटन किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जन औषधि दिवस भी है। जन औषधि यानी-सस्ते इलाज की गारंटी। जन औषधि का मंत्र है - दाम कम, दवाई में दम। हमारी सरकार अच्छे अस्पताल भी बनवा रही है, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी दे रही है और जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती दवाएं भी दे रही है। आने वाले वर्षों में हम देशभर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अब तक सरकार ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की सस्ती दवाइयां बेची हैं, जिससे लाभार्थियों को लगभग 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होने का अनुमान है।
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इसके बाद पीएम मोदी सूरत जाएंगे और शाम करीब पांच बजे सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री आठ मार्च को नवसारी जाएंगे। यहां वह लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण I) किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 450 बिस्तरों वाला यह अस्पताल दादरा नगर हवेली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों खासकर जनजातीय समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
#WATCH | Silvassa, Dadra and Nagar Haveli | PM Narendra Modi says, "Earlier, I used to be happy to see that four languages including Hindi, Marathi, English and Gujarati are the mediums of studies here. Now, it makes me proud that even in primary and junior schools - the children… pic.twitter.com/qV9Mz3YsY8
विज्ञापनविज्ञापन— ANI (@ANI) March 7, 2025
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव एक शिक्षा केंद्र के रूप में उभरे हैं। पहले मुझे यह देखकर खुशी होती थी कि यहां हिंदी, मराठी, अंग्रेजी और गुजराती सहित चार भाषाएं पढ़ाई का माध्यम हैं। अब मुझे इस बात पर गर्व है कि प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में भी बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं में शिक्षा मिल रही है। कई साल पहले मुझे यहां बहुत बार आने का अवसर मिलता था। सिलवासा और पूरा दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव उस समय कितना अलग था। लोगों को भी लगता था कि समुद्र के किनारे इस छोटी सी जगह में क्या हो सकता है! लेकिन मुझे यहां के लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा था, आप पर भरोसा था।
उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने इस भरोसे को शक्ति में परिवर्तित कर दिया, उसे आगे बढ़ाया। आज हमारा सिलवासा और यह प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है। सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं। यहां का मिजाज बताता है कि दादरा एवं नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है। आज यहां 2.5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म, यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे। यहां नए अवसर पैदा होंगे। हम इस प्रदेश को एक ऐसा आदर्श प्रदेश बना रहे हैं, जो आपके समग्र विकास के लिए जाना जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है। जल जीवन मिशन से स्वच्छ जल सुनिश्चित हुआ है, जबकि भारतनेट ने डिजिटल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया है। पीएम जन धन योजना ने हर घर को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है। इन योजनाओं की सफलता से लोगों में विश्वास पैदा हुआ है और इन सरकारी पहलों से आए सकारात्मक बदलावों ने प्रभावी परिणाम दिखाए हैं। दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव कई योजनाओं के पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। जीवन के हर आयाम में, हर, जरूरत के लिए सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में इस क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है। 2023 में मुझे यहां नमो मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का अवसर मिला था। अब इसके साथ 450 बेड की क्षमता वाला एक और अस्पताल जुड़ गया है, इसका यहां उद्घाटन किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जन औषधि दिवस भी है। जन औषधि यानी-सस्ते इलाज की गारंटी। जन औषधि का मंत्र है - दाम कम, दवाई में दम। हमारी सरकार अच्छे अस्पताल भी बनवा रही है, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी दे रही है और जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती दवाएं भी दे रही है। आने वाले वर्षों में हम देशभर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अब तक सरकार ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की सस्ती दवाइयां बेची हैं, जिससे लाभार्थियों को लगभग 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होने का अनुमान है।
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इसके बाद पीएम मोदी सूरत जाएंगे और शाम करीब पांच बजे सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री आठ मार्च को नवसारी जाएंगे। यहां वह लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण I) किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 450 बिस्तरों वाला यह अस्पताल दादरा नगर हवेली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों खासकर जनजातीय समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा।