{"_id":"690c73c18f32621eef0b2508","slug":"pm-modi-to-inaugurate-commemoration-of-150-years-of-vande-mataram-on-friday-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"'वंदे मातरम' के 150 वर्ष: पीएम मोदी करेंगे स्मरणोत्सव का उद्घाटन, एक साल तक चलेगा कार्यक्रम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'वंदे मातरम' के 150 वर्ष: पीएम मोदी करेंगे स्मरणोत्सव का उद्घाटन, एक साल तक चलेगा कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
पीएम मोदी
- फोटो : IMC 2025
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के एक साल तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन करेंगे और एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
Trending Videos
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मोदी शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के एक साल तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 7 नवंबर, 2025 से 7 नवंबर, 2026 तक चलने वाला है। पीएम मोदी इस मौके पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इस वर्ष "वंदे मातरम" की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। वंदे मातरम बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। "वंदे मातरम" पहली बार साहित्यिक पत्रिका "बंगदर्शन" में चटर्जी के उपन्यास "आनंदमठ" के एक भाग के रूप में प्रकाशित हुआ था।
खबर अपडेट हो रही है............