{"_id":"68cc23893c6846952301b510","slug":"preparations-to-blunt-edge-of-vote-theft-through-infiltration-shah-played-a-trick-in-bhagalpur-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Polls: 'वोट चोरी' की धार 'घुसपैठ' से कुंद करने की तैयारी, शाह ने भागलपुर में चली चाल, चित्त होगा विपक्ष?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Polls: 'वोट चोरी' की धार 'घुसपैठ' से कुंद करने की तैयारी, शाह ने भागलपुर में चली चाल, चित्त होगा विपक्ष?
सार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेगूसराय में राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप की धार बदलने की कोशिश की। जनसभा में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो यात्रा निकाली थी, वह यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए थी। घुसपैठियों को हमारे गरीबों का पांच किलो मुफ्त अनाज, हमारे युवाओं का रोजगार, घर मिलना चाहिए क्या?
विज्ञापन
अमित शाह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘राहुल बाबा’ कहकर संबोधित करते हैं। वह आज बिहार के बेगूसराय में थे और राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप की धार बदलने में जुट गए। गृहमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र जायसवाल समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भेंट की। इसके बाद वह जनता से भी मुखातिब हुए। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा यहां आए थे। उन्होंने जो यात्रा निकाली थी, वह यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए थी।
अमित शाह ने कहा कि मुंगेर और पटना प्रमंडल के सभी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि इन घुसपैठियों का हमारी मतदाता सूची में नाम होना चाहिए? घुसपैठियों को हमारे गरीबों का पांच किलो मुफ्त अनाज, हमारे युवाओं का रोजगार, घर मिलना चाहिए क्या? पांच लाख तक का इलाज फ्री में मिलना चाहिए क्या? अमित शाह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गरीबों की नहीं, बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता है।
यह बात हमारे गृहमंत्री बोल रहे हैं?
अमित यादव राजद के नेता हैं। पटना से फोन पर कहा कि आप सुन लीजिए। यह हमारे देश के गृहमंत्री बोल रहे हैं। गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह छह साल से अधिक समय का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके पास है। देश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और अर्ध सैनिक बल तैनात हैं। यह सीधे गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं और हमारे देश में इस तरह से घुपैठिया चला आता है।
कांग्रेस के नेता और विधायक शकील अहमद खान कहते हैं कि जिन लोगों का मतदाता सूची से नाम हटा है, उन सभी को घुसपैठिया बोलना ठीक नहीं है। यह देश के गरीबों का अपमान है। कांग्रेस के नेता महेश जोशी कहते हैं कि आखिर अमित शाह से आप और कौन सी उम्मीद करेंगे? जान तोते में बसी है और तोते की गर्दन (चुनाव आयोग) पर ही सवाल है?
दिल्ली चुनाव सर्वेक्षण एजेंसी से जुड़े अरुण कुमार इस समय भागलपुर में हैं। वह जमीनी फीडबैक ले रहे हैं। अरुण कुमार का कहना है कि राहुल गांधी ने बिहार में जो मुद्दा छेड़ा है, उसका यहां कुछ असर है। हालांकि चुनाव मतदान तक कितना रहेगा और कितना वोट में तब्दील होगा, कहना मुश्किल है। अरुण का कहना है कि भाजपा की कोशिश बिहार में अपने मतदाताओं के माध्यम से हर मतदाता तक संदेश पहुंचाना है। अमित शाह अभी उसी का प्रयास कर रहे हैं।
‘वोट चोरी’ की धार कुंद करना जरूरी
महेश जोशी कहते हैं कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा चल निकला है। बिहार को आप छोड़ दीजिए। वहां चुनाव होने हैं। यह नारा मध्य प्रदेश में भी खूब चल रहा है। वहां के गांव-गांव में सभाओं में लोग महसूस कर रहे हैं। महेश जोशी कहते हैं कि पिछले कई साल पर पहली बार एक नारा और मुद्दा जनता से सीधे जुड़ा है। उसे अपील कर रहा है। जनता को लग रहा है कि उसके अधिकार छीने जा रहे हैं। इसलिए इस मुद्दे से भाजपा की घबराहट बढ़ रही है।
राजद के राज्यसभा में नेता संजय यादव हैं। यादव को भी इस ‘वोट चोर’ के मुद्दे से जमीनी माहौल बदलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। वहीं, भाजपा के नेता ‘वोट चोर’ के आरोप पर राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करने में जुट गए हैं। अनुराग ठाकुर तो साफ कहते हैं कि राहुल गांधी का मामला ‘हिट एंड रन’ वाला है। वह बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद रुकते नहीं। आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं। वह अपनी इस आदत के चलते कई बार माफी मांग चुके हैं। इसे जनता समझती है। माना यह जा रहा है कि भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की ठोस तैयारी कर रही है। प्रचार-प्रसार, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत के जरिए इसे कुंद करने की रणनीति बना रही है।
Trending Videos
अमित शाह ने कहा कि मुंगेर और पटना प्रमंडल के सभी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि इन घुसपैठियों का हमारी मतदाता सूची में नाम होना चाहिए? घुसपैठियों को हमारे गरीबों का पांच किलो मुफ्त अनाज, हमारे युवाओं का रोजगार, घर मिलना चाहिए क्या? पांच लाख तक का इलाज फ्री में मिलना चाहिए क्या? अमित शाह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गरीबों की नहीं, बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बात हमारे गृहमंत्री बोल रहे हैं?
अमित यादव राजद के नेता हैं। पटना से फोन पर कहा कि आप सुन लीजिए। यह हमारे देश के गृहमंत्री बोल रहे हैं। गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह छह साल से अधिक समय का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके पास है। देश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और अर्ध सैनिक बल तैनात हैं। यह सीधे गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं और हमारे देश में इस तरह से घुपैठिया चला आता है।
कांग्रेस के नेता और विधायक शकील अहमद खान कहते हैं कि जिन लोगों का मतदाता सूची से नाम हटा है, उन सभी को घुसपैठिया बोलना ठीक नहीं है। यह देश के गरीबों का अपमान है। कांग्रेस के नेता महेश जोशी कहते हैं कि आखिर अमित शाह से आप और कौन सी उम्मीद करेंगे? जान तोते में बसी है और तोते की गर्दन (चुनाव आयोग) पर ही सवाल है?
दिल्ली चुनाव सर्वेक्षण एजेंसी से जुड़े अरुण कुमार इस समय भागलपुर में हैं। वह जमीनी फीडबैक ले रहे हैं। अरुण कुमार का कहना है कि राहुल गांधी ने बिहार में जो मुद्दा छेड़ा है, उसका यहां कुछ असर है। हालांकि चुनाव मतदान तक कितना रहेगा और कितना वोट में तब्दील होगा, कहना मुश्किल है। अरुण का कहना है कि भाजपा की कोशिश बिहार में अपने मतदाताओं के माध्यम से हर मतदाता तक संदेश पहुंचाना है। अमित शाह अभी उसी का प्रयास कर रहे हैं।
‘वोट चोरी’ की धार कुंद करना जरूरी
महेश जोशी कहते हैं कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा चल निकला है। बिहार को आप छोड़ दीजिए। वहां चुनाव होने हैं। यह नारा मध्य प्रदेश में भी खूब चल रहा है। वहां के गांव-गांव में सभाओं में लोग महसूस कर रहे हैं। महेश जोशी कहते हैं कि पिछले कई साल पर पहली बार एक नारा और मुद्दा जनता से सीधे जुड़ा है। उसे अपील कर रहा है। जनता को लग रहा है कि उसके अधिकार छीने जा रहे हैं। इसलिए इस मुद्दे से भाजपा की घबराहट बढ़ रही है।
राजद के राज्यसभा में नेता संजय यादव हैं। यादव को भी इस ‘वोट चोर’ के मुद्दे से जमीनी माहौल बदलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। वहीं, भाजपा के नेता ‘वोट चोर’ के आरोप पर राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करने में जुट गए हैं। अनुराग ठाकुर तो साफ कहते हैं कि राहुल गांधी का मामला ‘हिट एंड रन’ वाला है। वह बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद रुकते नहीं। आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं। वह अपनी इस आदत के चलते कई बार माफी मांग चुके हैं। इसे जनता समझती है। माना यह जा रहा है कि भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की ठोस तैयारी कर रही है। प्रचार-प्रसार, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत के जरिए इसे कुंद करने की रणनीति बना रही है।