{"_id":"56e940994f1c1b69598b46a2","slug":"prostest-of-abvp-against-asaduddin-owaisi","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओवैसी का पुतला जला रहा युवक आग की चपेट में आया, खुद जला","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
ओवैसी का पुतला जला रहा युवक आग की चपेट में आया, खुद जला
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 16 Mar 2016 08:21 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : ANI Grab
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य एमआईएम नेता अससुद्दीन ओवैसी के भारत माता वाले बयान का विरोध करने के लिए उनका पुतला जला रहे थे। पुतला जलाते वक्त आग इतनी तेजी से फैली की एबीवीपी कार्यकर्ता उसकी चपेट में आ गए और उन्हें खुद को बचाने के लिए कपड़े फाड़ने पड़े।
विज्ञापन

Trending Videos
आग लगते ही सदस्य अपने शरीर से कपड़े उतारने लगा और आस पास मौजूद सदस्य उसे बचाने के लिए दौड़े और उसके कपड़े उतारे।
गौरतलब है कि बीते दिनों ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर की एक सभा में कहा था कि कोई उनकी गर्दन पर छुरी भी रखे तो वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। जिसके बाद से उनका खासा विरोध हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
WATCH: ABVP worker catches fire while burning Asaduddin Owaisi's effigy in Kanpur.https://t.co/efATxD6kee
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016