Pune: शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से कराया शुद्धिकरण; विपक्ष ने बताया नफरत की राजनीति
पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा में मुस्लिम महिलाओं की तरफ से नमाज पढ़ने का वायरल वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर गौमूत्र से शनिवार वाड़ा का शुद्धिकरण कराया है। वहीं विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करार दिया है।

विस्तार
पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ऐतिहासिक किले शनिवार वाड़ा में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़े जाने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी और कुछ हिंदू संगठनों ने उस स्थान का शुद्धिकरण कराया, जिसमें उस जगह को गौमूत्र से धोया गया और शिव वंदना की गई। मामले में मेधा कुलकर्णी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार वाड़ा नमाज पढ़ने की जगह नहीं है। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि हमने वहां शिव वंदना और शुद्धिकरण किया। हमने भगवा झंडा फहराने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया। ये लोग कहीं भी नमाज पढ़ते हैं और फिर उसे वक्फ संपत्ति में जोड़ने की कोशिश करते हैं। हिंदू समाज अब जागरूक है।

हिंदू बांधवांसह शनिवार वाडा येथील नमाज पठण झालेल्या ठिकाणी शिववंदनेने शुद्धीकरण !
मराठेशाहीच्या सुवर्ण क्षणांचा साक्षीदार असलेल्या ऐतिहासिक शनिवार वाड्यामध्ये नमाज पठणाचा अलीकडेच उघडकीस आलेला प्रकार अत्यंत संतापजनक आहे. या कृतीचा निषेध करण्यासाठी व पुण्याचे सामाजिक स्वास्थ्य… pic.twitter.com/uOErSBe5wzविज्ञापन— Dr. Medha Kulkarni (@Medha_kulkarni) October 19, 2025विज्ञापन
क्या है मामला, समझिए
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं शनिवार वाड़ा के अंदर नमाज अदा कर रही थीं। इस पर भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने नाराजगी जताई और कहा कि यह जगह मराठा साम्राज्य का प्रतीक है और यहां नमाज़ पढ़ना हर पुणेकर के लिए चिंता और आक्रोश की बात है।
ये भी पढ़ें:- India-Israel Relations: पीएम मोदी ने दिवाली की शुभकामना के लिए नेतन्याहू का जताया आभार, जन्मदिन की बधाई भी दी
कुलकर्णी को मिला राणे का साथ
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शनिवार वाड़ा हमारी वीरता का प्रतीक है। अगर हिंदू हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़ें तो मुसलमानों की भावनाएं आहत होंगी। तो नमाज सिर्फ मस्जिद में होनी चाहिए।
विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग
हालांकि दूसरी ओर विपक्ष ने भाजपा पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया। एनसीपी नेता रूपाली पाटिल थोम्बरे ने मेधा कुलकर्णी पर मजहबी तनाव भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा तीन-चार मुस्लिम महिलाओं ने जुमा की नमाज पढ़ ली तो क्या हो गया? हम तो कभी आपत्ति नहीं करते जब ट्रेन या एयरपोर्ट पर गरबा होता है। वारिस पठान ने कहा कि शनिवार वाड़ा एएसआई संरक्षित स्थल है, वहां सभी को जाने का हक है। नफरत से नहीं, मन से शुद्धता लानी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Karnataka: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से मिलीं बायोकॉन की चेयरमैन, बंगलूरू में सड़कों के हालात पर कसा था तंज
पुलिस का क्या कहना है?
वहीं इस मामले में बढ़ती गर्माहट के बीच पुणे पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की शिकायत पर नामजद महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आगे की कार्रवाई एएसआई के निर्देशों के अनुसार की जाएगी।