सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Railways set up war room to resolve passenger problems during Chhath

Railways: छठ पर यात्रियों को न हो कोई असुविधा, इसलिए रेलवे ने बनाया वार रूम; ऐसे कर रहा है काम

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 23 Oct 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार

रेल भवन में एक विशेष वॉर रूम तैयार किया गया है, जहां से लगातार 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इस वॉर रूम के जरिए देशभर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति, ट्रेन संचालन और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Railways set up war room to resolve passenger problems during Chhath
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ के त्योहार के दौरान स्टेशनों पर बढ़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे विशेष तैयारी की है। रेल मंत्री खुद इस पूरे अभियान पर नजर रख रहे हैं। इसलिए लगातार 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए रेल भवन में एक खास ‘वॉर रूम’ बनाया गया है। इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े स्टेशनों पर छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण के लिए कड़ी निगरानी की व्यवस्था की है।

Trending Videos


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रेल मंत्री खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए रेल भवन में एक विशेष वॉर रूम तैयार किया गया है, जहां से लगातार 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इस वॉर रूम के जरिए देशभर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति, ट्रेन संचालन और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि छठ पर यात्रियों की अधिक आवाजाही को देखते हुए यह कदम बेहद अहम है, ताकि किसी भी समस्या पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेल मंत्री त्योहारों के दौरान रेलवे की तैयारियों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे रेल भवन स्थित वॉर रूम के जरिये देशभर के स्टेशनों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी जानकारी सीधे ले रहे हैं। रेल मंत्री कई महत्वपूर्ण स्टेशनों का दौरा भी कर रहे हैं, जहां वे यात्रियों से बातचीत कर उनकी परेशानी और अनुभव जान रहे हैं। किसी भी तरह की कमी सामने आने पर वे अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दे रहे हैं, ताकि भीड़ के बीच यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि, छठ पर्व के दौरान 23 अक्टूबर को सबसे अधिक यात्री भीड़ रहने वाली है। इसी वजह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खास बैठक कर भीड़ प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार की है, ताकि किसी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों को सीधे बिहार के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से जोड़ेंगी, जिससे घर जाने वाले लोगों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके।

इस बीच छठ पर्व की भीड़ को देखते हुए अगले 5 दिनों में भारतीय रेलवे 1,500 विशेष ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने नियमित ट्रेनों के अलावा, पिछले 21 दिनों में 4,493 विशेष ट्रेनें चलाई गईं हैं। छठ पर्व को देखते हुए नियमित रेल सेवाओं के अलावा, अगले पांच दिनों में औसतन 300 स्पेशल ट्रेनों के साथ 1500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक, 61 दिनों की अवधि में, देश भर में 12,000 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. अब तक, कुल 11,865 फेरे (916 रेलगाड़ियां) अधिसूचित किए गए हैं, जिनमें 9,338 आरक्षित और 2,203 अनारक्षित फेरे शामिल हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है, जब 7,724 पूजा और दिवाली विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं, जो त्योहारों के मौसम में सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed