सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Railways Veg food will be available in train for 80 rupees, this is the menu

Railway: ट्रेन में 80 रुपए से मिलेगा वेज खाना,ये है मेन्यू; ज्यादा रेट लगाने पर यात्री यहां कर सकेंगे शिकायत

डिजिटल ब्यूरो अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर आप ट्रेन में बिना खाने के सफर कर रहे हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत और इसका पूरा मेन्यू जारी किया है। 

Railways Veg food will be available in train for 80 rupees, this is the menu
ट्रेन

विस्तार
Follow Us

देश भर में रोजाना हजारों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए अधिकांश यात्री अपने घर से खाना लेकर आते है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो घर का खाना नहीं ला पाते है। ऐसे में वह स्टेशन पर मिलने वाले खाने पर निर्भर होते हैं या फिर ट्रेन की पैंट्री के खाने के भरोसे होते है। ऐसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत और इसका पूरा मेन्यू जारी किया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


कई बार यात्री घर से खाना नहीं ला पाते हैं। ऐसे में लोगों को स्टेशन पर या ट्रेन में ही खाना खरीदना होता है। इसके साथ ही, ऐसे यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्हें रेलवे द्वारा तय की गई कीमत की जानकारी नहीं होती है। लिहाजा, रेल मंत्रालय की ये जानकारी उन सभी यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। रेलवे ने स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये तय की है। जबकि ट्रेनों में इसकी कीमत 80 रुपये निर्धारित की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेलवे मंत्रालय ने बताया कि, वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) के मेन्यू में प्लेन चावल (150 ग्राम), गाढ़ी दाल या सांभर (150 ग्राम), दही (80 ग्राम), 2 पराठा या 4 रोटी (100 ग्राम), सब्जी (100 ग्राम) और अचार का पैकेट (12 ग्राम) दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Moradabad Weather: ट्रैक पर भरा पानी.. ट्रेनों का संचालन प्रभावित, सिग्नल फेल होने से रोकनी पड़ीं 26 ट्रेनें

रेलवे का कहना है कि, सफर के दौरान किसी यात्री से रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत ज्यादा पैसा वसूल जाता है। या फिर तय मेन्यू में शामिल खाने के आइटम की संख्या में कमी बताई जाती है तो यात्री सीधे रेस्टॉरेंट या पैंट्री कर्मचारी को रेलवे को शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके बाद भी कर्मचारी नहीं मानते हैं तो यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को भी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे मामलों में यात्री सोशल मीडिया के अलावा रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल वन ऐप और रेल मदद के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed