{"_id":"6865fbd162a177a4bc025c27","slug":"report-maharashtra-police-427-deaths-in-mumbai-in-four-years-75-heart-attacks-25-suicides-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Police: मुंबई में चार साल में 427 पुलिसकर्मियों की मौत; 75 को पड़ा दिल का दौरा, 25 ने की आत्महत्या","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Police: मुंबई में चार साल में 427 पुलिसकर्मियों की मौत; 75 को पड़ा दिल का दौरा, 25 ने की आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई में बीते चार साल में 427 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। 75 पुलिसकर्मियों को दिल का दौरा पड़ा है। 25 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है। जानिए क्या है सरकार की ये रिपोर्ट

देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र
- फोटो : ANI

विस्तार
लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस (स्कॉटलैंड यार्ड) के बाद मुंबई पुलिस को दुनिया में दूसरे नंबर की पुलिस माना जाता है, लेकिन देश की आर्थिक राजधानी में पिछले चार वर्षों में 427 पुलिसकर्मियों की असामयिक मौत होने का चौंकाने वाला सच सामने आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मुंबई में वर्ष 2022 से जून 2025 के बीच 427 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मौत हुई है। इनमें से 25 ने आत्महत्या की है, जबकि 75 पुलिसकर्मियों का हृदयाघात से निधन हुआ। वहीं, छह लोगों की कैंसर के कारण मौत हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में कोई जांच नहीं की गई
सीएम ने विधान परिषद में दिए जवाब में कहा कि इन पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में कोई जांच नहीं की गई, क्योंकि उनके रिश्तेदारों ने कोई संदेह नहीं जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 150 दिवसीय योजना कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों की अनुकंपा भर्ती से संबंधित सभी मामलों को मिशन मोड पर हल किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में शिवसेना के सुनील शिंदे की जांच की मांग पर यह जवाब दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई पुलिस के लिए 8 घंटे का ड्यूटी कॉन्सेप्ट लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में 8 घंटे की ड्यूटी का कॉन्सेप्ट लागू है। कभी-कभी त्योहारों या बंदोबस्त के दौरान पुलिसवालों को ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ती है, लेकिन पुलिस की 8 घंटे की ड्यूटी अब स्थिर हो गई है। साथ ही, पुलिस को साप्ताहिक अवकाश देना शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट ने 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया एलान, बड़े अफसर भी छुट्टी पर
270 अस्पतालों के साथ समझौता किया गया
वहीं, 40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के लिए साल में एक बार और 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के लिए साल में दो बार स्वास्थ्य जांच अनिवार्य किया गया है। 40 तरह की बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के 270 अस्पतालों के साथ समझौता किया गया है। टाटा मेमोरियल और एके मेहता हॉस्पिटल के साथ कैंसर जांच शिविर आयोजित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Maharashtra: मुंबई में 22वीं मंजिल पर डिलीवरी करने पहुंचा एजेंट, स्वीमिंग पूल में गिरकर मौत
ड्रग्स तस्करों पर नकेल कसने के लिए मकोका में होगा संशोधन
महाराष्ट्र सरकार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कठोर कानून बनाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थ तस्करों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कठोर कार्रवाई करने के लिये मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी। यह संशोधन राज्य विधानमंडल के चल रहे मानसून सत्र में किया जाएगा।