Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस की परेड में ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज लेकर हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान
गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर हो रही सैन्य परेड में भारतीय सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर का दल परेड की शुरुआत में शामिल रहा। हेलीकॉप्टर पर ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज था। इतना ही नहीं, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ऑपरेशन सिंदूर का फॉर्मेशन बनाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
विस्तार
कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत में कैप्टन विजय प्रताप के नेतृत्व में प्रहार फॉर्मेशन में फ्लाईपास्ट किया गया। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद पाशा की ओर से उड़ाए जा रहे ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज दिखा। इस फ्लाईपास्ट में भारतीय सेना के ALH डब्ल्यूएचआई और भारतीय वायुसेना के एएलएच मार्क-4 हेलीकॉप्टर ने भी भाग लिया।
VIDEO | Republic Day 2026: Over the Kartavya Path, Prahar formation comprising one Dhruv Advance Light Helicopter carrying the 'Operation Sindoor' flag of the Indian Army along with 'Rudra' ALH-WSI of the Indian and ALH Mark IV of the Indian Air Force.#RepublicDay
(Full… pic.twitter.com/wOXJIvEVph— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2026
अन्य वीडियो
https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2026/01/26/whatsapp-image-2026-01-26-at-110852-am_6976ff12a3109.jpeg
दिव्यास्त्र भारतीय सेना का स्वदेशी रूप से विकसित एक उन्नत मिसाइल सिस्टम है, जिसे आधुनिक युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह अत्याधुनिक तकनीक, उच्च सटीकता और तेज प्रतिक्रिया क्षमता से लैस है। दिव्यास्त्र को विशेष रूप से दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों को कम समय में नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक मार्गदर्शन प्रणाली और बेहतर लक्ष्य भेदन क्षमता शामिल है, जिससे यह हर मौसम और हर परिस्थिति में प्रभावी रहता है। यह हथियार प्रणाली भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को मजबूत करती है और सेना की सामरिक ताकत को नई ऊंचाई देती है।
VIDEO | Republic Day 2026: Divyastra and Shaktibaan displayed over Kartavya Path displayed on Kartavya Path during the Republic Day parade.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2026
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/p9ernO0qD0
शक्तिबाण भारतीय रक्षा अनुसंधान की एक आधुनिक और स्वदेशी हथियार प्रणाली है, जिसे तेज, सटीक और प्रभावी हमले के लिए विकसित किया गया है। यह उन्नत गाइडेंस टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे लक्ष्य पर अत्यधिक सटीकता के साथ प्रहार किया जा सकता है। शक्तिबाण को दुश्मन की रणनीतिक और सामरिक क्षमताओं को निष्क्रिय करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी खासियत कम समय में तैनाती और विभिन्न परिस्थितियों में संचालन की क्षमता है। यह प्रणाली भारतीय सेना की मारक शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ देश की आत्मनिर्भर रक्षा नीति को भी मजबूती प्रदान करती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.