{"_id":"594a44854f1c1b950f8b45be","slug":"sanjay-nirupam-advised-amitabh-bachchan-for-promoting-gst","type":"story","status":"publish","title_hn":"GST के खिलाफ लोगों में गुस्सा, अमिताभ बच्चन न करें प्रचार: संजय निरुपम","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
GST के खिलाफ लोगों में गुस्सा, अमिताभ बच्चन न करें प्रचार: संजय निरुपम
amarujala.com- Presented by: अभिषेक मिश्रा
Updated Wed, 21 Jun 2017 03:47 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने बुधवार को महानायक अमिताभ बच्चन को जीएसटी का प्रचार करने को लेकर सलाह दी है। संजय निरुपम ने कहा कि अमिताभ बच्चन को भाजपा के हर कार्यक्रम में भाग लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ने कहा कि मैं अमिताभ बच्चन को सलाह दुंगा कि वह जीएसटी का प्रचार न करें। जीएसटी को लेकर लोगों में गुस्सा है इसलिए उन्हें यह प्रचार नहीं करना चाहिए।

Trending Videos
Would advise @SrBachchan to wthdraw frm brand ambassador of #GST in ths form.An expected backlash frm traders may go against him eventually.
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 20, 2017
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि केंद्र सरकार ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को जीएसटी के प्रचार के लिए चुना है। इसके लिए 40 सेकेंड का एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें अमिताभ जीएसटी के फायदों के बारे में लोगों को बता रहे हैं। देश भर में जीएसटी 1 जूलाई से लागू होना है।
वीडियो में बच्चन ने जीएसटी को तिरंगे के रंगों के सहारे जीएसटी को समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे तिरंगा पूरे देश को एक सूत्र में बंधता है उसी प्रकार जीएसटी भी देश के बाजार को एक सुत्र में बांधता है।