{"_id":"68e4ddf8e286f9317b0b0ccf","slug":"sc-transfers-trial-in-cheating-case-against-congress-mla-from-madhya-pradesh-to-delhi-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"SC: 'गवाहों को धमका रहे भाजपा नेता', कांग्रेस MLA की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने MP से दिल्ली ट्रांसफर किया केस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SC: 'गवाहों को धमका रहे भाजपा नेता', कांग्रेस MLA की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने MP से दिल्ली ट्रांसफर किया केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 07 Oct 2025 03:01 PM IST
सार
देश की सर्वोच्च अदालत में मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके केस को मध्य प्रदेश दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। बता दें कि ये मामला धोखाधड़ी का है, जिसमें कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया था भाजपा नेता गवाहों का धमका रहे हैं।
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अदालत ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस मामले में गवाहों को डराने-धमकाने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया गया था। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने यह आदेश देते हुए कहा कि 'न्याय केवल होना ही नहीं चाहिए, बल्कि होता हुआ दिखाई भी देना चाहिए।'
यह भी पढ़ें - SIR: 'चुनाव आयोग में ये बताने की हिम्मत नहीं...', बिहार एसआईआर को लेकर फिर फूटा कांग्रेस का गुस्सा
सरकार ने कहा- गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने को तैयार
मामले की सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया कि वह गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने को तैयार है, इसलिए केस को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाहों पर दबाव डालने के आरोप गंभीर हैं, इसलिए केस को दिल्ली ले जाया जा रहा है।
फरवरी में भी अदालत ने क्या दिया था निर्देश
इससे पहले फरवरी में भी अदालत ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट को उन आरोपों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, जिनमें बताया गया था कि बचाव पक्ष के गवाहों को धमकाने की कोशिश हुई थी। अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पाया था कि राज्य सरकार की तरफ से की गई जांच 'संतोषजनक नहीं' थी और बेहतर जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें - CJI: 'मुझे कोई अफसोस नहीं, ये सब ऊपर वाले ने कराया', सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील का चौंकाने वाला बयान
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायक का आरोप
कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने आरोप लगाया था कि पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ट्रायल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और जिला अभियोजन अधिकारियों के साथ मिलकर दबाव बना रहे हैं। यह मामला तब शुरू हुआ जब एक बैंक मैनेजर ने शिकायत की थी कि भारती ने अपनी मां के नाम पर जिला सहकारी ग्रामीण बैंक में गलत तरीके से राशि जमा कराई थी। कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने इन आरोपों को झूठा बताया है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - SIR: 'चुनाव आयोग में ये बताने की हिम्मत नहीं...', बिहार एसआईआर को लेकर फिर फूटा कांग्रेस का गुस्सा
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने कहा- गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने को तैयार
मामले की सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया कि वह गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने को तैयार है, इसलिए केस को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाहों पर दबाव डालने के आरोप गंभीर हैं, इसलिए केस को दिल्ली ले जाया जा रहा है।
फरवरी में भी अदालत ने क्या दिया था निर्देश
इससे पहले फरवरी में भी अदालत ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट को उन आरोपों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, जिनमें बताया गया था कि बचाव पक्ष के गवाहों को धमकाने की कोशिश हुई थी। अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पाया था कि राज्य सरकार की तरफ से की गई जांच 'संतोषजनक नहीं' थी और बेहतर जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें - CJI: 'मुझे कोई अफसोस नहीं, ये सब ऊपर वाले ने कराया', सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील का चौंकाने वाला बयान
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायक का आरोप
कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने आरोप लगाया था कि पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ट्रायल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और जिला अभियोजन अधिकारियों के साथ मिलकर दबाव बना रहे हैं। यह मामला तब शुरू हुआ जब एक बैंक मैनेजर ने शिकायत की थी कि भारती ने अपनी मां के नाम पर जिला सहकारी ग्रामीण बैंक में गलत तरीके से राशि जमा कराई थी। कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने इन आरोपों को झूठा बताया है।